बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने चौकी नारायणबगड़ में व्यापारियों एवं नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु एक गोष्ठी का आयोजन कर त्वरित समाधान के आश्वासन दिए हैं।
शुक्रवार को स्थानीय पुलिस चौकी में नशा,साईबर ठगी,बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन,ट्रैफिक जाम,सोशल मीडिया के शिकार,चोरी आदि समस्याओं एवं अपराधों पर पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों के जन जागरण अभियान के तहत हुई गोष्ठी में व्यापारियों ने भविष्य में अपराधिक घटनाएं होने की आशंका को देखते हुए बाहरी व्यक्तियों,फेरी वाले आदि संदिग्ध लोगों के सत्यापन कराये जाने, बाजार में हर दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को प्रमुखता से उठाया।
इस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने व्यापारियों को कार्यवाही के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि सबसे पहले लोगों को संभावित अपराधों से जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर से जागरूक किया जाएगा उसके बाद अपराध करने पर नियमानुसार दण्डित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र के अपराधों के निराकरण हेतु विभिन्न हैल्प लाइनों की स्थापना की गई है। जिन पर कोई भी अपराध या स्वयं के साथ घटित किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी अथवा अपराध की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।कहा कि हर रविवार को डोर टू डोर जाकर हर बाहरी व्यक्तियों का सघन सत्यापन कराये जायेंगे।
व्यापार संघ अध्यक्ष जयवीर सिंह कंडारी एवं महामंत्री दिनेश कुमार पाल ने प्रस्तावित रिपोर्टिंग पुलिस भवन के निर्माण में हो रही देरी के बाबत पूछने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वह इस मामले में अतिशीघ्र जानकारी जुटाकर समाधान निकालने की पूरी कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जयवीर सिंह मनराल, थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा,एस आई हेमलता कुनियाल,देवेंद्र सिंह मिंगवाल,गौरव रावत, सतीश शाह,पुष्कर सिंह, मनमोहन सिनलाल,संजय कोठियाल, नरेंद्र सिंह, शिशुपाल सिंह, कांस्टेबल हरीश कुमार,मनवीर सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक
