Home उत्तराखण्ड यूजेवीएन लिमिटेड में नए लेबर कोड्स पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का...

यूजेवीएन लिमिटेड में नए लेबर कोड्स पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बीएसएनके न्यूज डेस्क। यूजेवीएन लिमिटेड देहरादून के मुख्यालय उज्ज्वल में निगम के उपमहाप्रबंधक, अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारियों हेतु प्रस्तावित नए लेबर कोड्स (Labour Codes) पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में उप मुख्य श्रम आयुक्त (भारत सरकार ) डॉ. आर.जी. मीणा एवं सचिव उत्तराखंड उत्पादकता परिषद एस.पी. सिंह द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूजेवीएन लिमिटेड के 42 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उक्त प्रशिक्षण में वर्तमान श्रम कानूनों एवं भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रस्तावित नए लेबर कोड्स के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस संबंध में यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रस्तावित श्रम कानूनों को यूजेवीएन लिमिटेड में प्रभावी रूप से लागू करने के क्रम में अधिकारियों को जानकारी देना है।

प्रशिक्षण के प्रारंभ में निगम के निदेशक (परिचालन) पुरुषोत्तम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि श्रम कानूनों की जानकारी निगम के अभियंताओं एवं अधिकारियों को दिया जाना आवश्यक है जिससे प्रशिक्षण के उपरांत इन श्रम कानूनों को निगम में प्रभावी ढंग से लागू किये जाने में आसानी रहे। कार्यक्रम में यूजेवीएन लिमिटेड के अधिशासी निदेशक मानव संसाधन राजेन्द्र सिंह, उपमहाप्रबंधक बबीता कोहली के साथ ही अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।