बीएसएनके न्यूज डेस्क / गौचर,चमोली। सोमवार को गौचर खेल मैदान में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्षा अंजू बिष्ट एवं अति विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल,सभासद मुकेश नेगी, मदन भंडारी ने क्रिकेट खिलाड़ियों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों से परिचय करने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने पिच पर दोनों टीमों के बीच टास उछाल कर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया।
पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली का पहला लीग मैच कर्णशिला क्रिकेट एसोसिएशन कर्णप्रयाग और नंदासैण की रॉयल क्रिकेट क्लब की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें कर्णशिला क्रिकेट एसोसिएशन के कप्तान अभिलाष ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चालीस-चालीस ओवरों के इस लीग मैच में कर्णशिला क्रिकेट क्लब के ओपनिंग जोडी हिंमाशु और दीपक ने पांच ओवरों म़े महज 27 रन ही जोडे थे कि तभी दूसरा ओपनर बल्लेबाज दीपक 11 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे विकेट की सांझेदारी में सागर सोनी और हिमान्शु ने 123 रन जोडे। हिमांशु ने 102 गेंदे खेलते हुए सोलह चौके व एक छक्का जमाकर 107 रन बनाये हालांकि इस दौरान विपक्षी टीम के क्षेत्र रक्षकों ने उनके छ बार कैच भी टपकाए। सागर सोनी 67गेंदो में 75 बनाकर कैच आउट हुए।
इस तरह मध्यक्रम के बल्लेबाजों के अच्छी बल्लेबाजी से कर्णशिला क्रिकेट क्लब निर्धारित चलीस ओवरों मे सात विकेट खोकर कुल 287 रनों का विशाल स्कोर खडा करने में सफल रहे। आरसीसी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट नवोदित ने आठ ओवरों में 56 रन देकर तीन विकेट झटके।दूसरी पारी में आरसीसी नंदासैण की ओर सलामी बल्लेबाज प्रियांशु और सुबोदित की सुरुआत कुछ खास नहीं रही उसने अपने दो विकेट जल्दी ही 19 रनों पर खो दिए।
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए की आशोक और पारस के बीच 71 रनों की सांझेदारी हुई जिससे टीम को संभलने का मौका मिला।अशोक ने 79 गेंदो पर 96 रन बनाए।अशोक के आउट होने के बाद विकटों की झडी लग गई, नौवें विकेट के लिए आशीष नेगी व पंकज के बीच 32 रनों की सांझेदारी हुई लेकिन वे अपनी टीम को जीत नही दिला सके। इस तरह कर्णशिला क्रिकेट क्लब ने 45 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।मैन ऑफ द मैच हिमांशु को चुना गया।मंगलवार को दूसरा लीग मुकाबला लक्ष्मी नारायण क्रिकेट एसोसिएशन नारारणबगड और नंदानगर घाट की टीमों के बीच खेला जायेगा।
पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के सचिव नरेन्द्र शाह ने बताया कि इस लीग मैचों में कुल आठ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं और यह लीग नॉकआउट मैचों के आधार पर खेले जायेंगे। सेमीफाइनल और फायनल के बाद सर्वश्रेष्ठ टीम जोनल टूर्नामेंट के लिए खेलेगी।
इस अवसर पर सीयूए के अध्यक्ष पवन भंडारी,कर्णप्रयाग ब्लॉक प्रभारी प्रदीप भंडारी,सूरज रावत,नारायणबगड़ ब्लॉक प्रभारी देवेन्द्र बुटोला,प्रदीप बिष्ट, विनोद नेगी,सुरेन्द्र धनेत्रा, नागेंद्र नेगी, रमेश रावत,डीएल लिंगवाल आदि उपस्थित थे। अंपायरिंग नवीन खंडूड़ी व आशोक नेगी ने की जबकि स्कोरिंग में मनीष नेगी तथा प्रिया राज ने सहयोग किया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक
