पीएनबी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ एमओयू पर किया हस्ताक्षर

Punjab National Bank(PNB), one of India’s leading banks has signed an MoU with Central Reserve Police Force. PNB is providing enhanced insurance coverage to all serving personnel and pensioners of CRPF under its flagship scheme “PNB Rakshak Plus”.
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क।   सार्वजनिक क्षेत्र में भारत के अग्रणी बैंकों में से एक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। पीएनबी अपनी प्रमुख योजना “पीएनबी रक्षक प्लस” के तहत सीआरपीएफ के सभी सेवारत कर्मियों और पेंशनभोगियों को बढ़े हुए बीमा कवरेज और अन्य लाभों के साथ कई तरह की सेवाएं प्रदान कर रहा है।

इस मौजूदा एमओयू में किए गए संशोधन का आदान-प्रदान पंजाब नेशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक बिभु प्रसाद महापात्र और सीआरपीएफ के डीआईजी (प्रशासन) डी.एस. नेगी की उपस्थिति में, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 में हुआ।

बैंक और सीआरपीएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में, पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक बिनय कुमार गुप्ता और महानिदेशालय, सीआरपीएफ, नई दिल्ली के पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) ज़ाकी अहमद, आईपीएस ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा, रक्षक खाताधारक के आश्रितों और परिवारों को भी कई लाभ दिए जा रहे हैं। बैंक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को समर्पित है और भविष्य में भी इस कार्य को जारी रखेगा।

 

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights