पॉवर, जो कभी खत्म न हो- 2025 की फ्लैगशिप किलर रियलमी जीटी 7 सीरीज़ का भारत में हुआ लॉन्च

Power that never ends - Realme GT 7 Series, the flagship killer of 2025, launched in India
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क । भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज भारत में अपनी रियलमी जीटी 7 सीरीज़ पेश की। यह लॉन्च पेरिस में इसके ग्लोबल लॉन्च के साथ किया गया है। इस सीरीज़ का मुख्य आकर्षण रियलमी जीटी 7 ड्रीम एडिशन है, जो एस्टन मार्टिन फॉर्मुला वन टीम के साथ मिलकर बनाया गया है। यह एएमएफ1 के साथ को-ब्रांडिंग वाला पहला आधिकारिक स्मार्टफोन है।

Realme GT 7 Series

रियलमी जीटी 7 सीरीज़ में अनेक अत्याधुनिक फीचर्स और परफॉर्मेंस अपग्रेड दिए गए हैं। यह भारतीय यूज़र्स के लिए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अनुभव को परिभाषित करने की ओर रियलमी का अब तक का सबसे साहसी कदम है।

Realme GT 7 Series
Realme GT 7 Series

इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, रियलमी जीटी 7 सीरीज़ के साथ हम 2025 में फ्लैगशिप किलर की परिभाषा को फिर से परिभाषित कर रहे हैं। यह केवल सर्वोच्च विशेषताओं के बारे में नहीं है, बल्कि यह एक संपूर्ण अनुभव प्रदान करने के बारे में है, जिसमें आज के युवाओं की पसंद के अनुरूप जबरदस्त पॉवर, इंटैलिजेंस और क्राफ्ट्समैनशिप हो।

एस्टन मार्टिन फॉर्मूला वन टीम के साथ मिलकर बनाए गए हमारे ड्रीम एडिशन से लेकर एआई प्लानर और आईस सेंस ग्रेफीन कूलिंग जैसे इनोवेशंस तक हमने हर पहलू में अपनी सीमाओं को बढ़ाया है। जीटी 7 सीरीज़ अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और प्रीमियम अनुभव पूरे जनसमूह तक पहुँचाने के हमारे सफर में एक साहसी कदम है, ताकि सभी लोग आसानी से शानदार परफॉर्मेंस प्राप्त कर सकें।

अनुज सिद्धार्थ, डायरेक्टर, मार्केटिंग एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस, मीडियाटेक ने कहा, ‘‘जीटी 7 के लिए रियलमी के साथ हमारा सहयोग फ्लैगशिप इनोवेशन को भारतीय ग्राहकों तक पहुँचाने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। भारत में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400ई के साथ पहले स्मार्टफोन के रूप में यह लॉन्च भारत पर केंद्रित हमारे दृष्टिकोण की एक बड़ी कामयाबी है।

4एनएम ऑल बिग कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400ई में कॉर्टेक्स एक्स4 कोर और शक्तिशाली इम्मोर्टलिस-जी720 एमसी12 जीपीयू का उपयोग किया गया है, जिससे बहुत स्मार्ट, रिस्पॉन्सिव और पॉवर-एफिशियंट अनुभव प्राप्त होता है, जो आज के यूज़र्स की वास्तविक जरूरतों के अनुरूप है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights