बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ चमोली। बैशाखी के पर्व से प्रारंभ होने वाले पिंडरघाटी के बैशाखी मेलों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीते दो सालों से कोरोना महामारी के कारण इन मेलों का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार परिस्थितियां अनूकूल होने से मेलों की रंगत पहले से बेहरतीन देखने को मिलेगी।
वैशाख माह में सदियों से पिंडरघाटी के लोगों के लिए उमंग और उल्लास का महीना रहा है, वैशाखी के पर्व पर देवी-देवताओं को गंगा स्नान कराने की पौराणिक धार्मिक परंपरा यहां आज भी कायम है। बैशाख माह की संक्रांति पर गांवों के मंदिरों में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों को गर्भगृह से बाहर लाकर सभामंडप में रखा जाता है।
फिर देव-डोलियों में सजाकर बाजे-गाजों के साथ गंगा स्नान के लिए गांव से प्रस्थान किया जाता है। वैशाखी के अगले दिन या उसके कुछ दिनों बाद देव मूर्तियों को पुनः मंदिर में स्थापित कर दिया जाता है। इस दौरान गांवों में उल्लास के साथ देवनृत्यों का आयोजन किया जाता है। आपको बताते चलें कि इसबार बैसाखी मेलों के आयोजन को भव्य रूप देने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें पिंडरघाटी की पौराणिक धार्मिक परंपराओं व सामाजिक समरसता से भी मेलार्थी रूबरू होंगे।
वैशाखी के पहले दिन नारायणबगड़ के पंती तथा थराली के कुलसारी में लगने वाले वैशाखी मेले में गंगा स्नान के लिए आने वाली देवडोलियों के मिलन में एक बार पुनः यहां की धार्मिक परंपरा जीवंत होगी।
नारायणबगड़ के पंती मेले में पहली बार सांस्कृतिक मंच सजाया गया है। देवडोलियों के साथ आने वाले जागरी इस मंच से देवजागरों का गायन करेंगे। मेले की तैयारियों में जुटे समाजसेवी डा.हरपाल नेगी ने बताया कि इस बार गांवों से गंगा स्नान के लिए आने वाली देवडोलियों के साथ ग्रामीण परंपारिक वेशभूषा में शिरकत करेंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को पंती म़े निकल देवता की पूजा अर्चना और हवनादि कर बैशाखी मेलो के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की गई,निकल देवता के मुख्य पुजारी भगवत प्रसाद लखेडा,सचिव भारद्वाज ने यह पूजा संपन्न कराई।
इस अवसर पर बैशाखी मेले के संयोजक हरपाल सिंह नेगी, मेला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र धनेत्रा, सचिव रमेश गुसाईं, अध्यक्ष पीडी चंदोला,उपाध्यक्ष एनडी सती,कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह,जयवीर सिंह,गोपाल सिंह, दिनेश सिंह सहित पंती गांव के प्रमुख सहयोगी महिला मंगल दल व युवक मंगल दल के सभी सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक
