विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरबान सिंह नेगी की स्मृति में शौर्य महोत्सव की तैयारी तेज, आयोजन स्थल के सुधार को लेकर हुई बैठक

विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरबान सिंह नेगी की स्मृति में शौर्य महोत्सव की तैयारी तेज, आयोजन स्थल के सुधार को लेकर हुई बैठक
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ चमोली डेस्क। नारायणबगड़ ब्लॉक सभागार में भारत के प्रथम विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरबान सिंह नेगी की स्मृति में उनके पैतृक गांव कफारतीर खैतोलीखाल में आयोजित होने वाले शौर्य महोत्सव के संबंध में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें वक्ताओं ने 23 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाले शौर्य महोत्सव को सफल बनाने हेतु चर्चा की और निर्णय लिया गया कि अगली बैठक तीन नवंबर को आयोजित की जाएगी।

प्रथम विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरबान सिंह नेगी वार फाउंडेशन समिति के तत्वावधान में आयोजित बैठक में फाऊंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त शौर्य महोत्सव को राजकीय घोषित होने के उपरांत पिछले शौर्य महोत्सव में हुए व्यय का भुगतान को सरकार द्वारा अभी तक नहीं किए जाने के कारण समिति को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं शौर्य महोत्सव द्वारा उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार दिगंबर सिंह नेगी को कफारतीर खैतोलीखाल को मोटर मार्ग से जोड़ने वाली नारायणबगड़-परखाल-चोपता,नवगांव-कफारतीर तथा सोनला-कोठली-कफारतीर मोटर मार्गों की जर्जर हालत और बुरी दशा को सुधारने,झाडी कटान कराने सहित आयोजन स्थल के सुधारीकरण,शौचालय, पेयजल,विधुत, व्यवस्था को समय रहते व्यवस्थित करने की मांग की।

समिति द्वारा मुख्यमंत्री,सांसद, संबंधित मंत्रीगणों,विधायक आदि को शौर्य महोत्सव में आमंत्रित करने की जिम्मेदारी ब्लाक प्रमुख गणेश चंदोला और कनिष्ठ उप प्रमुख भूपेंद्र सिंह मेहरा को सौंपी गई है। बैठक में समिति के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी ने कहा कि शौर्य महोत्सव को सफल बनाने हेतु प्रत्येक क्षेत्र वासियों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है जिनके पूर्व से ही किए जा रहे सहयोग से शौर्य महोत्सव का सफल संचालन किया जा सका है। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख गणेश चंदोला ने कहा कि वे शौर्य महोत्सव को सफल बनाने हेतु अपनी ओर से हर संभव मदद करेंगे।

इस अवसर पर संरक्षक भुवन नौटियाल,खंड विकास अधिकारी बीरेंद्र सिंह असवाल,उपाध्यक्ष दलवीर सिंह नेगी,सचिव गंभीर सिंह मिंगवाल,सह सचिव सुदर्शन नेगी,कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन जोशी, गायत्री परिवार के गंभीर सिंह फर्स्वाण, ग्राम प्रधान गंभीर सिंह,राजेन्द्र जोशी,गंगा सिंह आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

 

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights