जन्म मृत्यु पंजीकरण में पब्लिक का हरासमेंट स्वीकार्य नहींः जिलाधिकारी देहरादून 

जन्म मृत्यु पंजीकरण में पब्लिक का हरासमेंट स्वीकार्य नहींः जिलाधिकारी देहरादून 
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्यक्रम अर्न्तगत जिला स्तरीय अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिलाधकारी ने सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण के दौरान जनमानस को परेशानी न हो इसका ध्यान रखें। सम्बन्धित रजिस्ट्रार ध्यान रखे जन्म-मृत्यु पंजीकरण में बैकलॉग न रखें यदि मानवश्रम की कमी है तो उसकी मांग कर ली जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि प्रत्येक मृत्यु हेतु मृत्यु के कारण का चिकित्सीय प्रमाणीकरण (एमसीसीडी) योजना के अर्न्तगत निर्धारित प्रारूप  भरे जाने हेतु सभी सरकारी एवं निजी अस्पताल को उनकी ओर से दिशा-निर्देश जारी करें।
सभी निजी चिकित्सालयों एवं ए०एन०एम उपकेन्द्रो में जन्म-मृत्यु की संगत सूचना स्थानीय रजिस्ट्रार को उपलब्ध करवाने हेतु सी०आर०एस० पोर्टल की इनफारमेट आई० डी० क्षेत्रीय रजिस्ट्रार द्वारा अनिवार्य रूप से जारी करना। जन्म- मृत्यु की समस्त पुरानी अपंजीकृत घटनाओं को सी०आर०एस०पोर्टल पर पंजीकृत करना है। विगत दो माह के दौरान नियम विरूद्ध एवं खराब प्रदर्शन करने वाली इकाई के अध्यारोपित अर्थदण्ड एवं आर०बी०डी०एक्ट के अर्न्तगत कार्यवाही के निर्देश दिए।
सभी विकासखण्ड कार्यालयो में विकासखण्ड के अर्न्तगत ग्राम पंचायतो के स्थानीय रजिस्ट्रार के नाम पता एवं मो०न० की सूची को स्थायी नोटिस बोर्ड एवं एनआईसी वेबसाइट पर प्रसारित करने के निर्देश दिए। सभी निजी चिकित्सालय में स्थानीय रजिस्ट्रारो के नाम पता एवं मो०न० की सूची को स्थायी नोटिस बोर्ड पर लगाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी हरिगिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज कुमार डॉ नरेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights