पत्रकारिता के लिए रजपाल बिष्ट को मिला प्रथम योगेश्वर प्रसाद शास्त्री सम्मान

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / गोपेश्वर चमोली। सीमांत जनपद चमोली के गोपेश्वर में राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ रजपाल बिष्ट जी को 40 वर्षों की जन सरोकारों से जुडी उल्लेखनीय पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। चमोली जिले के मैठाणा में आयोजित पं.योगेश्वर प्रसाद शास्त्री की प्रथम स्मृति समारोह की मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे नें उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया जबकि विनोद मिश्रा शास्त्री को संस्कृत भाषा सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रजपाल बिष्ट नें कहा की पं योगेश्वर प्रसाद शास्त्री जी सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्ति ही नहीं अपितु प्रखर वक्ता और चिंतक भी थे। उन्होंने धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य भी किये। दशोली ब्लाॅक के ब्लाॅक प्रमुख रहते हुये उन्होंने सदैव समाज हित्त को सर्वोपरि रखा।

मैठाणा गांव में आयोजित योगेश्वर प्रसाद शास्त्री समारोह में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, लोगों नें कवि सम्मेलन का लुत्फ भी उठाया। पं.योगेश्वर प्रसाद शास्त्री के पुत्र और स्मृति समारोह के सचिव शशि भूषण मैठाणी नें कहा ये समारोह हर साल आयोजित किया जायेगा और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा।

गौरतलब है कि रजपाल बिष्ट जी विगत चार दशकों से पत्रकारिता की अलख जगा रहे हैं। वे युवा पत्रकारों के लिए खुद एक बड़ा संस्थान है। हिमांचल से लेकर उत्तराखंड तक उन्होंने जनसरोकारो की पत्रकारिता को नया मुकाम दिया। आज सैकड़ों लोग इनकी लेखनी के मुरीद हैं। हमें आज गर्व है कि रजपाल बिष्ट जी से नवांगतुक पत्रकारों को पत्रकारिता की समझ और बारीकियां सीखने का मौका मिलता है। हर विषय और क्षेत्र पर उनकी मजबूत पकड़ उन्हें दूसरों से अलग कतार में खड़ा करती है।

पहाड़ और जनआंदोलनों के पक्षधर रहे हैं रजपाल बिष्ट जी

पहाड़ और रजपाल बिष्ट जी एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से पहाड़ की पीड़ा और आवाज को देश दुनिया तक पहुंचाया। सीमांत जनपद चमोली मे रहकर भी देश की राजधानी तक इनकी खबरें लोगों को पहाड़ के प्रति सोचने को मजबूर कर देती है। उत्तराखंड आंदोलन से लेकर शराब विरोधी आंदोलन सहित अनेकों-अनेक जनांदोलनों को उनकी कलम ने हमेशा गति दी। उनकी लेखनी असाधारण है।

पत्रकारिता में 4 दशक के लंबे अनुभव के धनी रजपाल बिष्ट जी नें पत्रकारिता की शुरुआत 1982 में स्थानीय उत्तरी ध्रुव,देव भूमि से की। इसके बाद नवभारत टाइम्स,जन सत्ता,अमर उजाला, दैनिक जागरण के माध्यम से जन सरोकारों की पत्रकारिता के मिशन को आगे बढ़ाया। रजपाल बिष्ट जी वर्तमान में राष्ट्रीय सहारा चमोली के ब्यूरो चीफ हैं। दर्जनों सम्मानों से सम्मानित रजपाल बिष्ट जी को पत्रकारिता के लिए प्रथम योगेश्वर प्रसाद शास्त्री सम्मान मिलने पर हमारी ओर से बहुत बहुत बधाइयाँ। आशा और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में आपको हर रोज ऐसे ही अनगिनत पुरस्कार मिलते रहें।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment