स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत गडकोट में स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्रवासी ने लिया लाभ

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य उपकेंद्र गड़कोट में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 65 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराई गई। शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला,ज्येष्ठ प्रमुख देवेंद्र रावत देवराज तथा जिपंस प्रदीप बुटोला ने दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में गड़नी क्षेत्र के अधिकतर गांवों के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे।डा आदित्य कुमार,फार्मेसी अधिकारी कृष्ण दत्त भट्ट,सीएचओ मनीषा नेगी,आशा फेसीलेटटर कमला चंदोला, आशा कार्यकत्री सावित्री बिष्ट,अंशी नेगी,गंगेश्वरी देवी,कमला बिष्ट, रेखा देवी तथा ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह नेगी ने शिविर के संचालन में भरपूर सहयोग दिया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights