बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
मंगलवार को मूल निवासी संघ, बामसेफ,एस सी एसटी शिक्षक संगठन एवं शिल्पकार संगठन ने राइका सभागार में बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 66 वें परिनिर्वाण दिवस अवसर पर एकत्रित होकर उनके दलित वर्ग के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्य के लिए उन्हें याद किया और इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि बाबासाहेब ने दलित समाज के उत्थान के लिए जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसके लिए दलित समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर मुल निवासी संघ के अध्यक्ष संदीप सोनी, महामंत्री मनवर सोनी, बामसेफ जिला उपाध्यक्ष दिग्पाल टम्टा, बामसेफ ब्लाक अध्यक्ष राकेश रौधियाल,महामंत्री विनोद कनियाल, शिल्पकार संगठन के पूर्व अध्यक्ष कमला लाल कोठियाल,बच्ची रौधियाल, डॉ सरजीत, प्रकाश कोहली,भवानी टम्टा,सुदर्शन कोठियाल, राजेन्द्र टम्टा, दर्शन कुमार आदि संगठनों के दर्जनों सदस्य गण उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक
