बीएसएनके न्यूज संवाददाता / कोटद्वार डेस्क। आर्य समाज कोटद्वार की ओर से महर्षि दयानंद निर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान समाज से जुड़े लोगों ने महर्षि दयानंद के बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नजीबाबाद रोड स्थित आर्य समाज भवन में निर्वाण दिवस कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन यज्ञ के साथ शुरू हुआ।
मुख्य वक्ता आर्य कन्या गुरुकुल नजीबाबाद की संस्थापिका प्रियंवदा वेद भारती ने महर्षि दयानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी को महर्षि के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को प्रगति के मार्ग पर ले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महर्षि ने छुआछूत, जाति प्रथा, नारी अशिक्षा जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए अपना जीवन लगा दिया।
हमें भी उन्हीं के बताये मार्ग पर चलकर समाज से इन बुराइयों को दूर करना होगा। हम सबको संकल्प लेना होगा कि हम देश को अज्ञान के अंधकार, नशे, छुआछूत, दहेज प्रथा सहित अन्य सामाजिक बुराइयों से मुक्त कराने का प्रयास करेंगे। यही उस महान आत्मा के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संचालन आशुतोष वर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महेश वर्मा, अनिल बत्रा, दीपक बत्रा, नरेंद्र चौहान, शशि सिंघल, अजय ग्रोवर, प्रीति, राजेंद्र ग्रोवर, विभु ग्रोवर, मीना अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुशील गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट -वीरेंद्र रावत