सरदार रंजोध सिंह हेल्थ एंड ट्रेनिंग्स इनिशिएटिव (SRSHTI) ने किया फूड ड्राइव का आयोजन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। सरदार रंजोध सिंह हेल्थ एंड ट्रेनिंग्स इनिशिएटिव (SRSHTI) द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2025, रविवार को गोविंदगढ़ बस्ती में एक फूड ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था ने लगभग 300 ज़रूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया।

इस फूड ड्राइव में डॉ. नवजोत, जसलीन कौर, अनंत आर्या, रक्षागुरुंग, नामी गुरंग, वरुण आर्या, यश एवं शुभम ने सक्रिय रूप से स्वयंसेवक के रूप में योगदान दिया।

संस्था द्वारा बताया गया कि ऐसे फूड ड्राइव का आयोजन नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह किया जाता है। इसके साथ ही, समय-समय पर हेल्थ कैम्प्स भी आयोजित किए जाते हैं ताकि ज़रूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। संस्था द्वारा लावारिस लाशों का संस्कार करने का कार्य भी निरंतर किया जाता है।

SRSHTI का उद्देश्य समाज के वंचित एवं असहाय वर्ग तक भोजन, स्वास्थ्य सेवाएँ एवं सम्मानजनक जीवन पहुँचाना है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights