बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । विकासखण्ड नारायणबगड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित एवं ग्रामोत्थान रीप चमोली द्वारा अनुबंधित आजीविका कलस्टर लेवल फेडरेशन की द्वितीय वार्षिक आम सभा खण्ड विकास अधिकारी नारायणबगड वीरेंद्र असवाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में सम्पन्न हुई।आजीविका कलस्टर लेवल फेडरेशन की बैठक का आयोजन मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।
बैठक में हरमनी तल्ली के देव भूमि संगठन ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।आम सभा में नारायणबगड आत्मा परियोजना से बीटीएम मानवेन्द्र नेगी ने सीजन पर बोये जाने वाले उच्च गुणवत्ता के बिजों की जानकारी दी।सहकारी विभाग से एडिओ मनोज रावत द्वारा मिलेट मिशन की जानकारी दी। वहीं रीप नारायणबगड से किशोर सती द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट सबके समक्ष पढ़कर सुनाई गई।वार्षिक आम सभा में पशु पालन से पशु चिकित्सा अधिकारी नारायबगड रेखा बसेड़ा द्वारा उन्नत नश्ल के पशुओं के बारे में जानकारी दी गई।
समाज कल्याण से सहायक समाज कल्याण अधिकारी रौशनी रावत द्वारा समाज कल्याण विभाग से संचालित गरीबोन्मुखी योजनाओं की जानकारी दी गई।वंही डॉक्टर हरपाल नेगी द्वारा प्राकृतिक खेती की जानकारी दी गई। रीप नारायणबगड से शशिकांत बहुगुणा द्वारा नई कार्यकारणी के गठन की प्रक्रिया की गई व सर्वसम्मति से रेखा देवी कलस्टर की अध्यक्ष पद पर पुनः बनी रहीं वहीं मीना देवी कोषाध्यक्ष बबिता देवी सचिव भी यथावत बनी रहीं।साथ ही निदेशक मंडल में 13 सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी नारायणबगड द्वारा समूहों कों अधिक आय अर्जन करने की गतिविधि करने की जानकारी दी गई। आजीविका स्वायत्त सहकारिता के वार्षिक आम सभा में ग्रामोथान नारायणबगड से क़ृषि सहायक प्रसार आकाश जोशी,एनआरएलएम से एरिया कोर्डिनेटर प्रियंका पंत,लेखाकर मीरा खत्री, आजीविका कलस्टर से बीपी तन्नू,सहायक लेखाकर विशाल ग्रुप मोबाइलाइजर नरेंद्र,मोनिका आदी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
