Home उत्तराखण्ड सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून सीमा हुँगराकोटी द्वारा उत्तराखंड भवन एवं...

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून सीमा हुँगराकोटी द्वारा उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रमिक सुविधा केंद्र) का किया निरीक्षण

Shramik Suvidha Kendra Helpline 1800-2127476

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून सीमा हुँगराकोटी द्वारा आज (यू०के०बी०ओ०सी०डब्ल्यू०) उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रमिक सुविधा केंद्र) का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान श्रमिक सुविधा केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों से कार्य के संबंध में पूछताछ की गई। कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि 23 मई 2024 से मजदूरों के लिए स्वास्थ्य केंद्र सेवा शुरू की गई है।

Shramik Suvidha Kendra Helpline 18002127476

सर्वप्रथम स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें यह अवगत कराया गया कि पंजीकृत मजदूरों का फुल बॉडी चौकअप किया जाता है, आज सुबह से उक्त योजना के अन्तर्गत 19 मजदूरों का चेकअप किया गया। इस चेकअप में खून की जांच की जाती है, जिसकी रिपोर्ट तीन दिन में दी जाती है, लगभग 150 लोग इससे लाभान्वित हो चुके हैं।

सचिव द्वारा उनके रजिस्ट्रो का अवलोकन किया गया। सचिव द्वारा केंद्र के कार्यों का विवरण तथा लाभान्वितो के आंकड़ों की जांच की गई। केंद्र के कर्मचारियों द्वारा बताया गया की वर्तमान में 04 योजनाएं केंद्र में चल रही है जो निम्नलिखित है- मृत्यु, विवाह, शिक्षा और प्रसुति के संबंध में योजना, इनकी विस्तार से जानकारी ली गई।

उक्त योजनाओं से जनवरी माह से अब तक कुल 438 लोग लाभान्वित हो चुके हैं। कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में मजदूरों के लिए कोई स्पेशल सेल नहीं है।

कार्यालय द्वारा श्रमिक केंद्र का टोल फ्री नंबर 1800-2127476 दिया गया। उक्त निरिक्षण में पराविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अरुण डंगवाल और अनुराग कुकरेती भी उपस्थित रहे।