Home Loksabha Election 2024 प्रदेश में आज शाम पांच बजे से धारा 144 होगी प्रभावी

प्रदेश में आज शाम पांच बजे से धारा 144 होगी प्रभावी

Section 144

बीएसएनके न्यूज डेस्क। प्रदेश में बुधवार शाम पांच बजे से धारा 144 लागू कर दी जायेगी। मतदान के दौरान शांति बनाये रखने के लिए मंगलवार को पुलिस लाइन में सुरक्षा में लगी फ़ोर्स की ब्रीफिंग की गयी। इस दौरान सुरक्षा और संवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बल तैनात करने की रणनीति बनी।

चुनाव में लगी पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की मंगलवार को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग हुई। इस दौरान डीएम सोनिका और एसएसपी अजय सिंह ने जरुरी दिशा निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सुरक्षाबलों को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र और उसके आसपास किसी राजनीतिक दल का चिन्ह या ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं लगे होने चाहिए। मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि में मतदाता और अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर पाएंगे। दूरस्थ क्षेत्रो के लिए पीठासीन अधिकारीयो और सेक्टर मजिस्ट्रेटो को अतिरिक्त ईवीएम दी जायेगी। पहली ख़राब होने पर इनका उपयोग किया जायेगा।

प्रदेश में आज शाम पांच बजे से धारा 144 प्रभावी हो जायेगी। धारा 144 लागू होने के बाद कोई भी राजनीतिक दल खुला प्रचार नहीं कर पायेगा।