बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। चौपता गांव में चल रही दिन की रामलीला के आठवें दिवस के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी के प्रतिनिधि व स्थानीय निवासी सुरेन्द्र सिंह कनेरी ने रीबन काटकर आठवें दिवस की रामलीला का शुभारंभ किया।इस अवसर पर रामलीला कमेटी के आयोजकों ने सुरेन्द्र सिंह कनेरी का माल्यार्पण कर शाल भेंट किया।
रामलीला के शुभारंभ में नन्ही बालिकाओं ने कोरस के अभिनय में जय जय जय जगदंबे माता,मंगल भरण करण शुभ काजा बंदना के साथ ही लाजबाव व रंगारंग गीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इसके बाद लंकापति रावण के दरबार में लंकेश के आदेश पर इंद्रलोक से बुलाई गई खूबसूरत नृतिकाओं ने लंकापति को प्रसन्न करने में कोई कमी नहीं रखी । जिससे प्रसन्न होकर लंकापति रावण ने नृतिकाओं को हीरे जवाहरात पुरूस्कार दिया।
लक्ष्मण द्वारा नाक कटी सूर्पनखा ने रावण दरबार में पहुचते ही दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया।रावण के सूर्पनखा को ढांढस बंधाने के बाद रावण मारीच संवाद प्रसंसनीय रहा।रावण के धमकी भरे आग्रह पर मारीच ने मृग रूप धारण कर पंचवटी में सीता का मन मोहकर सीता का हरण करने में रावण की मदद कर राम के द्वारा मोक्ष की प्राप्ति की। दर्शकों को सीता हरण और सीता का चीख पुकार का दृश्य भावुक कर गया।
सीता हरण के बाद राम लक्ष्मण संवाद भी दर्शकों को भावविभोर कर गया। सीता की खोज में निकले राम व लक्ष्मण किसकंधा पर्वत की ओर जाते हैं तो रास्ते में हनुमान जी से मिलन व संवाद उपस्थित दर्शकों को मित्रता और स्वामी भक्ति का पाठ पढ़ाने में सहायक होता दिखाई दिया। हनुमान जी के द्वारा जब सुग्रीव की व्यथा राम चंद्र जी को बताई जाती है तो रामचंद्र जी सुग्रीव की सहायता करने किसकंधा पर्वत में प्रस्थान करते हैं और सुग्रीव से मित्रता करने के बाद बाली के वध करते हैं। आठवें दिवस की रामलीला का मंचन यही पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के रणजीत सिंह रावत, संरक्षक व ग्राम प्रधान पृथ्वी सिंह नेगी,अति विशिष्ट अतिथि यदुवीर सिंह रावत,सरोप सिंह सिनवाल, ग्राम प्रधान बेथरा दीपेंद्र मिंगवाल, उपाध्यक्ष यशवंत सिंह, कोषाध्यक्ष पृथ्वी नेगी, सचिव बचनसिंह, परमानंद सती आदि मौजूद थे। संचालन भास्कर नंद सती व् ने किया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक