गढवाली फिल्म”अजाण” की शूटिंग का राजराजेश्वरी भगवती मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुआ विधिवत शुभारम्भ

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। गढवाली फिल्म”अजाण” की शूटिंग का विधिवत शुभारंभ भगोती गांव में राजराजेश्वरी भगवती मंदिर में पूजा अर्चना के साथ किया गया।

शनिवार को सुप्रसिद्ध वॉलिबुड के फिल्मों व वेव सीरीजों निर्देशक अनुज जोशी के निर्देशन में बन रही गढवाली फिल्म अजाण का फिल्मांकन का शुभारंभ आज मुहूर्त शाट के साथ किया गया।

दरअसल अजाण गढवाली फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस पर आधारित कथानक है,और इसके निर्माता और फिल्म मे मुख्य भूमिका निभा रहे राम नेगी हैं जो कि भगोती गांव के ही रहना वाले हैं,ये अभी तक कई नामी गिरामी गढवाली फिल्मों और वेव सिरीजों मे सफल भूमिका निभा चुके हैं।

आपको बता दें कि सुपर डुपर गढवाली फिल्म घरजवैं के हीरो बलराज नेगी के छोटे भाई राम नेगी की यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री के कथानक के साथ दर्शकों बीच आने वाली है।

हमने जब इस फिल्म की यूनिट से साथ बातचीत की तो इसके निर्देशक अनुज जोशी ने फिल्म के कथानक कहा बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म की लागत और कथानकजब दर्शकों के बीच आयेगी तो आजतक के.गढवाली फिल्मों के सारे इतिहास ध्वस्त करने मे सक्षम है। बताया कि इस फिल्म में गीत संगीत नामी गिरामी संगीतकारों,गायकों और गीतकारों के शब्दों व धूनो से सजी धजी है और यह फिल्म जबरदस्त धमाल मचाने में बाक्स आफिस पर कामयाब रहेगी।

हम अपने पाठकों को बता दें कि इस फिल्म के निर्माता और मुख्य भूमिका अदा कर रहे राम नेगी एक दौर के सुपर डुपर गढवाली फिल्म घर जवैं के हीरो बलराज नेगी के छोटे भाई हैं,जिनकी कई फिल्में दर्शकों के बीच आ.चुकी हैं।परंतु उल्लेखनीय है कि अजाण फिल्म का कथानक और दृश्य फिलमांकन इससे भी आगे जाने की उम्मीद सभी कर रहे हैं।

इसका मुख्य कारण यह है कि इस फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी बहुत सारी गढवाली और हिंदी फिल्मों के साथ साथ सुप्रसिद्ध सीरियल कसौटी जिंदगी की में भी सफल निर्देशक कर चुके हैं। इस मर्डर मिस्ट्री गढवाली फिल्म अजाण में नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण,मीना राणा व किशन महिपाल जैसे धुरंधरों ने गीत गाए हैं।

इस बीच शनिवार को फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ करते.हुए अब आगे का फिल्मांकन प्रारंभ किया जायेगा जो चमोली जिले के.विभिन्न रमणीक स्थलों पर.फिल्माया जायेंगा।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights