उत्तराखण्ड में बारिश से जोशीमठ में हुई बर्फबारी,करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। उत्तराखंड के जोशीमठ में गुरुवार की रात से ही बर्फबारी और बारिश हो रही है। इसकी वजह से एक तरफ जहां सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है, वहीं राहत कार्य में जुटी आपदा प्रबंधन टीम को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

भूधंसाव और मकान में दरारों की समस्या से जूझ रहे उत्तराखंड के जोशीमठ सहित चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार देर रात से हिमपात हो रहा है। इससे पूरा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात से ही बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी, जो अब तक जारी है। इसके चलते सड़कों पर बफ की मोटी परत जम गई है। कई जगह तो बाहर खड़ी गाड़ियों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है।

दूसरी ओर, निचले इलाकों में लगातार हल्की बारिश हो रही है। बारिश और बर्फबारी एक साथ होने की वजह से राज्य में सर्द हवाएं चलने लगी हैं और पूरा इलाका कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है।

शुक्रवार की सुबह सुबह ही बारिश और फिर हिमपात शुरू होने की वजह से राहत कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आम लोगों को छतरी लेकर जरूरी कार्य से बाहर निकलना पड़ रहा है। इस बारिश और हिमपात की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, औली, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क, फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क और केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य का अधिकतर इलाका बर्फ से ढक गया है। इससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

उत्तराखंड मौसम विभाग ने गुरुवार को ही राज्य में 24 से 27 जनवरी के बीच भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था। इस संबंध में राज्य मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए आपदा राहत टीम के साथ ही आम लोगों को सतर्क किया था।

 

Leave a Comment

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights