बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली। बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती को झांकी सजाकर धूमधाम से मनाई गई। बामसेफ और मूल निवासी संघ के लोगों ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शानदार झांकी सजाकर बाजार भर में रेली निकाली। झांकी निकालनें के बाद आम सभा कर डॉ अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान वक्ताओं ने डॉ अम्बेडकर के जीवन और उनके द्वारा देश के लिए दिए गए संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर अध्यक्ष बामसेफ़ राकेश रोधीयाल,अध्यक्ष मूलनिवासी सतीश शाह,बामसेफ़ जिला महासचिव दिग्पाल टम्टा,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल,पूर्व जिला महा सचिव बीरेंद्र कोहली, ब्लॉक महा सचिव विनोद कन्याल,पूर्व कोषाध्यक्ष बच्ची लाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी टम्टा, सरजीत कुमार, मूलनिवासी संतोष कोठियाल, बृज मोहन टम्टा आदि लोग शामिल थे l
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक