स्पिक मैके ने थिएटर प्ले ‘जिस लाहौर नी वेख्या’ का किया आयोजन

#स्पिक मैके #ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। स्पिक मैके ने आज ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में भोपाल के नया थिएटर द्वारा थिएटर प्ले ‘जिस लाहौर नी वेख्या, वो जामिया ही नहीं’ की मेजबानी करी। प्ले का निर्देशन रामचंद्र सिंह द्वारा किया गया।

नया थिएटर की मंडली ने हिंदी में 100 मिनट के नाटक ‘जिन लाहौर नहीं वेख्य, वो जन्मा ही नहीं’ का आयोजन किया। यह नाटक भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान एक बूढ़ी औरत, जो पाकिस्तान में वापस रहने का विकल्प चुनती है, और मुस्लिम और हिंदू परिवारों के साथ उसके अनुभव, प्यार और नफरत को दर्शान वाली एक मार्मिक कहानी है।

इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं अन्य अतिथियों ने नाटक की बहुत सराहना करी। कार्यक्रम का आयोजन एसआरएफ फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। नया थिएटर की स्थापना 1959 में पत्रकार, कवि, नाटककार, नाटक निर्माता और निर्देशक हबीब तनवीर द्वारा की गयी थी। कला में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण, पद्मश्री, केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और कई अन्य पुरस्कारों से नवाज़ा गया। नया थिएटर एक पेशेवर टूरिंग थिएटर कंपनी है जो पूरे भारत के साथ विदेशों में कई जगहों पर लगातार प्रस्तुति देती आ रही है।

Leave a Comment

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights