बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ चमोली डेस्क। उत्तराखंड एजुकेशनल मिनिस्टीरियल आफिसर्स एसोसिएशन प्रदेश कार्यकारिणी में सांस्कृतिक मंत्री चुने जाने के बाद देवेन्द्र सिंह रावत का नारायणबगड़ पहुंचने पर संगठन के कर्मियों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
विगत दिवस चंपावत जिले में संपन्न हुए एजुकेशनल मिनिस्टीरियल आफिसर्स एसोसिएशन का द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन के चुनाव में चमोली जिले के देवेन्द्र सिंह रावत को संगठन के सांस्कृतिक मंत्री के पद पर निर्विरोध चुने जाने के बाद उनके शुक्रवार को यहां नारायणबगड़ पहुंचने पर संगठन कर्मियों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में फूल-मालाओं से गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया तथा अंगवस्त्र भेंट किए।
देवेन्द्र सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि जिस तरह संगठन के सभी साथियों ने उनके ऊपर विश्वास जताकर उन्हें सांस्कृतिक मंत्री का दायित्व सौंपा है वह सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और वे इस विश्वास को कायम रखते हुए सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी पूरी पूरी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनुज नेगी,राजेन्द्र सिंह नेगी,विनीता थपलियाल,कमलेश पुरोहित,अनिल कुमार,सत्यपाल सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक
