Home उत्तराखण्ड राज्य सरकार बजट सत्र मे सफाई कर्मचारियो के लिए अलग से करे...

राज्य सरकार बजट सत्र मे सफाई कर्मचारियो के लिए अलग से करे बजट जारी : चौधरी नरेश वैध

बीएसएनके न्यूज डेस्क। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेश वैध ने राज्य सरकार से मांग कि है कि राज्य की स्थानीय निकायो के सफाई कर्मचारियो के लिए बजट सत्र मे अलग से बजट पेश करे। ताकि राज्य की स्थानीय निकायो नगर निगम/नगर पालिका परिषद / नगर पंचायतो के लिए पैसो का रोना ना रोए। वैध ने बताया कि पालिकाओ मे बजट की कमी होने के कारण महंगाई भत्ते समय से वेतन ना मिलना सफाई उपकरण आदि के लिए सफाई कर्मचारियों को वंचित रहना पड़ता है।

पहाड़ों में सफाई कर्मचारियों को 6 महिने वेतन नहीं दिया जाता है। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन राज्य के मुख्यमंत्री से राज्य सरकार से यह मांग करती है कि राज्य के स्थानीय निकायों के सफाई कर्मचारियों को इस बजट सत्र में अलग से प्रावधान किया जाये। ताकि सबसे निचला कर्मचारी किसी सुविधाएं से वंचित ना रह सके।