गौचर के खेल मैदान में जय मां कालिंका क्रिकेट एसोसिएशन का राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

गौचर के खेल मैदान में जय मां कालिंका क्रिकेट एसोसिएशन का राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। जय मां कालिंका राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज गौचर के खेल मैदान में भव्य समारोह के साथ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ ऐसोसिएशन के संरक्षक एवं क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने गेंद पर बल्लेबाजी करते हुऐ की। क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नेगी और उनकी टीम के नेतृत्व में हुऐ उद्घाटन के अवसर पर क्रिकेट का मैच 66 आरसीसी और 8 वीं वाहिनी आईटीबीपी गौचर के मध्य खेला गया।

टॉस जीतकर आईटीबीपी की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और 66 आरसीसी गौचर को बेटिंग के लिए आमंत्रित किया। 66 आरसीसी गौचर ने 15 ओवर के इस टूर्नामेंट में 12 ओवर में 66 रन बनाकर ऑल आउट हुई। आईटीबीपी गौचर को 67 रनों का टारगेट दिया। साथ ही आईटीबीपी ने बल्लेबाजी करते हुऐ 8 . 3 ओवर में 9 विकेट से विजय हासिल की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक थराली भोपाल राम टम्टा ने कहा कि जनपद के इस ऐतिहासिक मैदान में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन जय मां कालिंका कमेटी को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि जो भी सहयोग होगा उसे दिया जायेगा। क्रिकेट कमेटी के संरक्षक क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि गौचर के इस मैदान पर मिनी स्टेडियम का शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट के सफल संचालन में हुऐ उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खत्री, भाजपा के जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह बर्त्वाल, भाजपा के नव निर्वाचित जिला भाजयुमो अध्यक्ष पंकज गैडी, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, जिला पंचायत जाख वार्ड की सदस्य रेखा बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र नेगी, पूर्व अध्यक्ष दिनेश डिमरी, जिला महामंत्री अनूप नेगी, पूर्व अध्यक्ष महावीर रावत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टीका प्रसाद मैखुरी, अरूण मैठाणी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन टाकुली, राजेन्द्र लाल, सुनील कुमार, दिनेश बिष्ट, गजेन्द्र नयाल, कैलाश केडियाल आदि समाजसेवी व भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights