- उत्तराखंड में 9वां, देहरादून में दूसरा होटल, बिजनेस एवं लैज़र ट्रैवल श्रेणी के ग्राहकों का बनेगा नया ठिकाना
बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स ने देहरादून में अपना नाया बुटिक होटल – स्टर्लिंग जी के एग्ज़ॉटिका लॉन्च किया है। शहर के प्रमुख इलाके में सहारनपुर रोड पर 36 रूम्स एवं सुइट्स की सुविधा पेश करने वाली यह प्रॉपर्टी उत्तराखंड में स्टर्लिंग का नवां तथा देहरादून में दूसरा होटल है। इसके साथ ही, स्टर्लिंग ने इस क्षेत्र में अपने बिजनेस एवं लैज़र प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो में विस्तार की अपनी प्रतिद्धता दोहरायी है।
दिल्ली एनसीआर से केवल 5 घंटे और चंडीगढ़ से करीब 4 घंटे की दूरी पर स्थित इस होटल के चलते यात्रियों के लिए हरिद्वार, रुड़की और सहारनपुर जैसे शहरों से यहां आना भी आसान होगा। होटल से शिवालिक की पहाड़ियों का आकर्षक नज़ारा दिखायी देता है।
मेहमानों को यहां क्लासिक रूम्स से लेकर प्रीमियर रूम्स, एग्जीक्युटिव रूम्स (बालकनी के साथ) और एग्जीक्युटिव सुइट्स डुअल वॉशरूम के साथ उपलब्ध हैं। यहां से शहर की खूबसूरत स्काइलाइन का भव्य नज़ारा मिलता है। होटल में देहरादून का सबसे ऊंचाई पर स्थित रूफटॉप रेस्टॉरेंट एवं बार भी है जो हिमालय क्षेत्र की बेहतरीन हर्ब्स के मेल से तैयार व्यंजनों के अलावा, सनसेट कॉकटेल्स, और शिवालिक का 270° व्यू भी उपलब्ध कराता है।
विक्रम लालवानी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स ने कहा, “स्टर्लिंग जी के एग्ज़ॉटिका ने हमें देहरादून में अपने आधार को मजबूती देने और अपने हिमालयन सर्किट को और पुख्ता बनाने में मदद दी है। देहरादून में एक्सप्रेसवे की बढ़ती सुविधा, नया एयरपोर्ट टर्मिनल और इस शहर के तेजी से नॉलेज इकनॉमी में बदलने की पृष्ठभूमि में यह उत्तर भारत में बिजनेस और लैजर श्रेणी के ग्राहकों के लिए काफी प्रमुख है। हम यहां स्टर्लिंग मार्बेला के सुकून और जीके एग्जॉटिका की रौनक का मेल करा रहे है।
ग्लोबल हॉस्पीटेलिटी प्रा लिमि के ओनर अमन बग्गा ने कहा, “होराइज़न कंसल्टिंग के हमारे सलाहकारों के मार्गदर्शन में, स्टर्लिंग के साथ पार्टनरशिप का फैसला आसान था। उत्तराखंड में स्टर्लिंग का महत्वाकांक्षी सफर, लैज़र वर्ग में उनकी विशेषज्ञता और देशव्यापी डिस्ट्रिब्यूशन इंजन के चलते जीके एग्ज़ॉटिका को तत्काल विकास के अवसर मिल रहे हैं। हम मिलकर इसे देहरादून में प्रमुख डेस्टिनेशन बनाएंगे जहां बोर्डरूम रणनीतिकारों से लेकर वीकेंड एक्सप्लोरर तक के लिए यह आदर्श साबित होगा।
