विकासखण्ड स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता द्वितीय दिवस पर छात्र छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

विकासखण्ड स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता द्वितीय दिवस पर छात्र छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क। विकासखंडस्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता द्वितीय दिवस पर राजकीय क्लस्टर आदर्श इंटर कॉलेज नारायणबगड़ में आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित प्रमुख नारायणबगड़ गणेश चंदौला के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख गणेश चंदौला ने इंटर कॉलेज नारायणबगड़ में मरम्मत कार्यों की भी घोषणा की। जिसमे खेल मैदान इंटर कॉलेज नारायणबगड़ की चार दीवारों की मरम्मत, खेल मैदान के चारों ओर 6-7 फूट ऊंची जालियां लगाने की घोषणा। साथ ही इंटर कॉलेज नारायणबगड़ की विधुत व्यवस्था की मरम्मत शामिल है।

इसके साथ ही उन्होंने स्कूल की बिल्डिंग सुधार एवम् छात्र छात्राओं को अलग अलग खेलों में प्रतिभाग करने की भी बात कही। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कनिष्क प्रमुख नारायणबगड़ भूपेंद्र मेहरा ने शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों को अधिक से अधिक प्रतिभाग करने को कहा। तत्पश्चात अंडर 14,अंडर 17,अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया।

खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर 17 में 3000 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में भावना ने प्रथम एवम् नेहा द्वितीय, सोनम तृतीय स्थान प्राप्त किया दूसरी ओर अंडर 17 बालक वर्ग में तनुज ने प्रथम स्थान प्रियांशु द्वितीय एवम् आर्यन तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय क्लस्टर आदर्श इंटर कॉलेज नारायणबगड़ डॉ गंगा सिंह नेगी ने सफल कार्यक्रम की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान समस्त ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक छात्र छात्राए भी मौजूद थी। ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक देवेंद्र कुमार ने ब्लॉक स्तर से जिला स्तर पर चयनित होने वाले दौड़,लम्बी कूद,ऊंची कूद, चक्का फेंक गोला फेंक सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानीत किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक नरेंद्र रावत एवम् शिक्षक देवराडी द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में क्षेत्र पंचायत डूंगरी नरेंद्र सिंह रावत एवम् व्यापार संघ तथा ब्लॉक अध्यक्ष बीना गुसाई भी सम्मिलित हुई।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights