ग्रीष्मकालीन खांकरखेत-कौनपुरगढी पर्यटन फेस्टिवल का हुआ समापन

ग्रीष्मकालीन खांकरखेत-कौनपुरगढी पर्यटन फेस्टिवल का हुआ समापन
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । खांखरखेत-कौनपुरगढी पर्यटन विकास समिति ने खांखरखेत -कौनपुरगढ़ी पर्यटन सर्किट को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ज्ञानसैंण में पर्यावरण, पर्यटन फेस्टिवल का आयोजन किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटकों एवं शासन-प्रशासन का ध्यान इस क्षेत्र की ओर आकर्षित करने के साथ साथ,पर्यावरण का संबर्द्धन एवं संरक्षण करते हुए क्षेत्र को इको पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ाना था।

इस अवसर पर वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण के साथ महिला मंगलदल खैनोली,गडकोट, कंसोला,मरोड़ा एवं स्यूंटा के द्वारा शानदार पौराणिक चाछड़ी और झुमैलों की प्रस्तुतियां दी गयी गई। युवाओ के मध्य सद्भावना खेल के तहत क्रिकेट मैच खेला गया।आयोजन समिति के अध्यक्ष देवराज रावत ने कहा कि इस पूरे क्षेत्र में इको टूरिज्म की भरपूर संभावनाएं मौजुद हैं।

इस डेस्टिनेशन में आने वाले पर्यटकों के लिए फॉरेस्ट ट्रैकिंग,फारेस्ट कैंपिंग,बर्ड वाचिंग, वाइल्डलाइफ,हेरिटेज ट्रेल, इको कैंपिंग,नेचर एडवेंचर, नेचर गार्डन की बेहतरीन संभावनाएं हैं जिसका पर्यटक भरपूर आनन्द ले सकते हैं।

उन्हें यहाँ के पहाडों/पर्वतों,विभिन्न स्थलाकृतियों,बर्फीली चोटियों एवं प्राकृतिक सौन्दर्य और स्थानीय संस्कृति को जानने,समझने और आनंद उठाने का मौका मिलेगा। इस मौके पर कार्यक्रम में वनविभाग से कमलकिशोर सिंह एवं उनकी टीम,निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य भारती रावत,सचिव रघुबीर बिष्ट, सलाहकार डॉ प्रीतम नेगी अपछ्यांण,उपाध्यक्ष करण सिंह,पुरुषोत्तम ढोंडीयाल, पुजारी नन्दन सिंह,भरत सिंह,गबर सिंह,सरपंच सुरेंद्र सिंह,पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह,महाबीर सिंह,हरीश सिंह,जयेंद्र सिंह,अब्बल सिंह,बीरेन्द्र सिंह,दीपेंद्र सिंह, क्षेत्र के महिला मंगलदल एवं बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment