26 सालों की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर शिक्षक को मिली भावुक विदाई

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ चमोली। यूं तो कई सरकारी मुलाजिम सेवानिवृत्त होते हैं, जो आम बात होती है परंतु कुछ लोग ऐसे भी होते हैं । जिनकी सेवानिवृत्ति सबसे लिए बहुत ही भावुक बन जाती है। ऐसे ही एक शिक्षक अपने 26 सालों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं, जिनकी विदाई सबके लिए बहुत ही भावुक बन गई।

हम बात कर रहे हैं,राजकीय जूनियर कन्या हाईस्कूल असेड़ में दस सालों की बेहतरीन पठन पाठन की सेवा देने वाले शिक्षक जवाहर सिंह नेगी की सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह की। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस विद्यालय की आधर शिला भी रखी।

जहां आज लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों मे दाखिला दिला रहे हैं, तो इंहोने ऐसे दौर में अपने सरकारी विद्यालय मे लोगों को प्रेरित कर बच्चों को एडमिशन दिलाया और बच्चों के लिए पठन पाठन के लिए हर वो सुविधाएं जुटाई जो विद्यार्थियों के लिए बहुत ही जरूरी होती हैं।

इस विद्यालय में उनके कार्यों के कारण वे यहाँ के लोगों और विद्यार्थियों के चहेते शिक्षक बन गए। आज उनकी सेवानिवृत्ति पर क्षेत्र के लोगों ने भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख,खंड शिक्षा अधिकारी सहित पूरे विकास खंड के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने उनके सेवानिवृत्ति को यादगार बनाने मे महति भूमिका निभाई। इस अवसर पर बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी।

बच्चे,शिक्षक और अभिभावकों की जहां आंखें नम हो रही थी तो वहीं शिक्षक जवाहर सिंह नेगी की आंखें भी बार बार छलक जाया कर रही थी, वे अपने रुंधे गले से बमुश्किल संबोधन कर पा रहे थे।

बताते चलें कि शिक्षक जवाहर सिंह नेगी का घर भी विद्यालय के करीब पांच किलोमीटर पर ही है।विदाई समारोह के समापन के बाद छात्र छात्राएं, अधिकारी,शिक्षक,और स्थानीय लोगों ने उनके गांव तक शानदार विदाई देकर सम्मानित किया।उनके गांव मे इस दौरान पूरे जश्न का महौल था।

शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह के दरमियान बहुत ही भावुक क्षण बन गए जब शिक्षक जवाहर सिंह जी नेगी फफक कर रोने लगे।

राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल असेड़ मे अपनी प्रधानाध्यापक के पद पर दस सालों की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए जवाहर सिंह नेगी के विद्यालय व विद्यार्थियों के लिए बहुत ही सराहनीय योगदान देने के कारण वे यहां क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहे ।

ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी व खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह मे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,अभिभावकों,शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने उन्हें शाल ओढाकर,फूल मालाओं से लादकर भावभीनी विदाई दी। इस दौरान जवाहर सिंह नेगी की धर्मपत्नी सहित परिवार जन भी मौजूद थे।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनीता बुटोला, बृजमोहन सिंह, खिलाप सिंह राणा,सतीश सिलाडी,प्रकाश बिष्ट, डॉक्टर भूपेंद्र मेहरा,चंद्र सिंह नेगी,संजय बिष्ट,एसएमसी अध्यक्ष दीपा देवी, मतिउर्रहमान,बीएल शाह,नागेंद्र भट्ट, लीलावती टम्टा आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment