बीएसएनके न्यूज / चमोली,उत्तराखंड डेस्क । जनपद चमोली के सुप्रसिद्ध कौब गांव में चल रहे भारी-भरकम नगद पुरस्कारों वाला कौबेश्वर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट में इन दिनों पूरे राज्य भर से क्रिकेट टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं और सभी अपने क्रिकेट प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए,पुरस्कार झटकने की अंतिम सीमा तक पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।
यह पहली बार है कि क्षेत्र में विजेता टीम को एक लाख ग्यारह हजार रुपए ट्राफी ओर उप-विजेता को इक्यावन हजार रुपए नगद के साथ ट्राफी आदि दी जाएगी।
क्षेत्र के सामाजिक और चिंतनशील व्यक्तियों का मानना है कि इस तरह के बेहतरीन क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से निःसंदेह क्रिकेट के प्रति समर्पित खिलाड़ियों का मनोबल ही नहीं बढ़ेगा बल्कि आने वाले समय में यहां पर्वतीय क्षेत्रों में बड़े-बड़े खेल मैदानों के लिए भी सरकारों को सोचना होगा ताकि राज्य भर की तमाम खेल विधाओं की खेल प्रतिभाओं को नियमित खेल अभ्मास का अवसर मिल पाए और राज्य का नाम विभिन्न खेलों में दुनिया में चमका सकेंगे।
मंगलवार को टूर्नामेंट के सातवें दिन मुख्य अतिथि जीआईसी कोब की प्रधानाचार्या राधारानी,शिक्षक मनोज कुमार,संजय सती,तेज सिंह मेहरा,राजेश सती ने टूर्नामेंट के अध्यक्ष सूरज रावत और उनकी पूरी टीम के साथ अतिथियों ने आज के मैच से पहले पिच पर रीबन काटकर शुभारंभ किया।
मंगलवार को खेले गए दो लीग मैचों में किमोली तथा नेगी इलेवन की टीम विजयी रहीं। पहला लीग मैच कांडपाल इलेवन और नेगी इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर नेगी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे कांडपाल इलेवन के बल्लेबाज नेगी इलेवन की घातक गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर नहीं टिक पाए और पूरी टीम 9वें ओवर में 64 रनों के स्कोर पर सिमट गई।इस तरह नेगी इलेवन 56 रनों से मुकाबला जीत गई। टीम के अजय नेगी मैन ऑफ द मैच बने,उन्होंने 2 विकेट लेकर 35 रन बनाए।
दूसरा लीग मैच किमोली और गुरु इलेवन के बीच खेला गया। गुरु इलेवन की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 75 रन बनाए। जीत के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरे किमोली के बल्लेबाजों ने 9 वें ओवर में 3 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर दिया। टीम के परवीन मैन ऑफ द मैच रहे,उन्होंने29 रन बनाए। समाचार भेजें जाने तक चोपता चौंरी क्रिकेट इलैवन टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हीए स्वान क्रिकेट इलैवन के बीच संघर्ष जारी रहा।
इस अवसर पर राजेश सती,तेज सिंह मेहरा,ग्राम प्रधान उमा देवी,मनीष रावत,अंकित रावत,नन्दन नेगी,भगवती प्रसाद, जगमोहन सिंह, लक्ष्मण कुमार,चरणसिंह,अनुसूया प्रसाद,गोपाल रावत, दर्शन रावत,हरेंद्रसिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक


