महामृत्युंजय महादेव मंदिर देवधूरा में पंचमहापुराणों के महाआयोजन की तैयारियों के लिए मंदिर समिति की बैठक

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। महामृत्युंजय महादेव मंदिर देवधूरा में होने वाले पंच महापुराणों के महाआयोजन की तैयारियों के लिए मंदिर समिति ने बैठक कर उपसमीतियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी।

सोमवार को महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति के कार्यालय सभागार में बृजमोहन सिंह बुटोला की अध्यक्षता में आगामी 29 मई से शुरू होने वाले पंच महापुराणों का सफल आयोजन करने के लिए मंदिर समिति एवं 33 गांवों की उप समितियों के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिसमें पंच महापुराणों के आयोजन के दौरान व्यवस्थाओं को देखने के लिए 16 समितियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक के प्रारंभ में मंदिर समिति के सक्रिय सदस्य जुनेर गांव निवासी गब्बरसिंह मलियाल के सोमवार को आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

बताते चलें कि महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति इस बार परखाल रामलीला मैदान में आगामी 29 मई से एक साथ पंच महापुराणों की कथाओं का आयोजन कर रही है जो 15 जून को संपन्न होंगे।इसके लिए पिछले दो माह से वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार और विभिन्न तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। गौरतलब है कि यह क्षेत्र में पहली बार होगा जब अध्यात्म से जुड़े श्रद्धालु एक साथ पांच व्यास मंचों से पंच महापुराणों की कथाओं का श्रवण एक साथ करेंगे। क्षेत्र में इस तरह के महा आयोजन की लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है।

बता दें कि पिछले कई वर्षों से महामृत्युंजय महादेव मंदिर का जन सहयोग से भव्य पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है और समिति हर समय इसके निर्माण के लिए धन अर्जित करने के लिए इस तरह के धार्मिक आयोजन करती है जिसमें श्रद्धालु गण बढ़चढकर भाग लेकर मंदिर निर्माण में अपना योगदान देने पहुंचते हैं। इस बार होने वाले पंच महापुराणों में श्री मद्भागवत महापुराण, श्री देवी महापुराण,श्री शिव महापुराण, श्री लिंग पुराण व हरिवंश महापुराण की कथाओं का श्रवण कर श्रद्धालू आंनद ले सकेंगे। मंदिर समिति ने सभी अतिथितियों, जनप्रतिनिधियों, श्रद्धालूओं, समस्त क्षेत्रवासियों और मंदिर से जुड़े 33 गांवों की जनता से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पंच महापुराणों के श्रवण करने का आग्रह किया है।

इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव जयपाल सिंह बुटोला,पूर्व सचिव चंद्र सिंह नेगी,पुष्कर सिंह, राजेन्द्र सिंह,धीरेन्द्र सिंह,दयाल सिंह तड़ाकी,अब्बल सिंह, शिवसिंह,देवेंद्र बुटोला,भगत सिंह,दर्शन सिंह,सरस्वती देवी,जयंती देवी,दिवान सिंह आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights