बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़, चमोली डेस्क । गांव के लोगों व परिजनों के साथ घास लेने जंगल जा रहे लड़के पर रास्ते में भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नारायणबगड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह 10बजे ग्राम पंचायत डुंग्री के पैतोली गांव के आनंदलाल का 10 वर्षीय पुत्र किशोर लाल अपनी भाभी आरती देवी के साथ घास लेने जंगल जा रहा था।
इस दौरान गांव के अन्य लोग भी उनके पीछे आ रहे थे। कि अचानक से भालू ने किशोर लाल पर हमला कर दिया। साथ में चल रही उसकी भाभी और अन्य लोगों के शोर मचाने पर भालू जंगल में भाग गया। भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को उसके पिता आनंदलाल ग्रामीणों की साहयता से यहां नारायणबगड़ अस्पताल लाए।
डॉ रिया घिड़ियाल ने बताया कि भालू के नाखूनों से बच्चे के चेहरे पर गहरे जख्म हुए हैं।जिसके कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है। बच्चे का एक हाथ फैक्चर भी है। कहा कि मरहम पट्टी करने के बाद बच्चे को उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर जख्मी बच्चे का हालचाल जानने वनविभाग के रेंजर अखिलेश भट्ट अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बच्चे के पिता को इलाज के लिए 10 हजार रुपये की फौरी मदद दी।और कहा कि विभागीय नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक
