बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। शहर और कस्बों के बाद अब बंदरों तथा लंगूरों का आतंक सुदूर गांवों तक पहुंच गया है। सोमवार को स्कूल जा रहे दो बच्चों पर लंगूरों ने हमला कर दिया जिससे बच्चे जख्मी हो गए।
अंगोठ गांव के देवेंद्र नेगी ने बताया कि सोमवार सुबह उनका 8 वर्षीय पुत्र अमन और गांव के सुरेंद्र नेगी की 7 वर्षीय बच्ची पल्लवी स्कूल जाने के लिए घर से निकले।
स्कूल पहुंचने से पहले ही रास्ते में लंगूरों के दल ने दोनों बच्चों पर हमला कर दिया। बच्चों के चिखने चिल्लाने तथा अन्य बच्चों के शोर मचाने पर लंगूर भाग गए। हमले में लंगूरों ने दोनों बच्चों के हाथों को जख्मी कर दिया था। इस घटना के बाद से ग्रामीण अपने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक
