पंती नारायणबगड़ में हुई चोरी का थराली पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त गैर जनपद देहरादून से गिरफ्तार

पंती नारायणबगड़ में हुई चोरी का थराली पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त गैर जनपद देहरादून से गिरफ्तार
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / चमोली डेस्क। शुक्रवार 18 अक्टूबर को रूद्र सिंह बिष्ट निवासी ग्राम कंसोला हाल वेल्डिंग एंड शटरिंग की दुकान पंती नारायणबगड़ द्वारा थाना थराली पर आकर तहरीर दी गयी कि 16 अक्टूबर को पंती स्थित उनकी दुकान से 35 सेटिंग प्लेट व इससे पूर्व 16 अक्टूबर को 42 सेटिंग प्लेट अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी है। वादी तहरीर के आधार पर थाना थराली में मुकदमा अपराध संख्या-28/25, धारा-303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के आदेश पर क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष थराली विनोद चौरसिया के नेतृत्व में घटना के खुलासे हेतु एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा थराली, नारायणबगड़ सहित आसपास के बाजारों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुए सर्विलांस सेल की तकनीकी मदद ली गयी।

पुलिस टीम के अथक प्रयासों से 20 अक्टूबर को चोरी हुई 77 सेटिंग प्लेट में से 56 प्लेटों के साथ 02 अभियुक्त 1.दिगपाल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी रेन देवाल थाना थराली, उम्र 35 वर्ष व 2. रवि कुमार पुत्र गजपाल राम, निवासी ग्राम ऑर्डर थाना थराली जनपद चमोली, उम्र 27 वर्ष को वाहन संख्या UK11CA-8867 (पिकअप) समेत जनपद देहरादून से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ जारी है, जिससे शीघ्र ही चोरी की अन्य सामग्री के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने की संभावना है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

रिपोर्ट – टीम निष्पक्ष

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights