टीएचडीसीआईएल ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया “राइज इन उत्तराखंड-द मेगा इवेंट”

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। टीएचडीसीआईएल ने 07 से 09 जुलाई 2022 तक देहरादून में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित एक प्रदर्शनी “राइज इन उत्तराखंड-द मेगा इवेंट” में एक आकर्षक स्टाल प्रदर्शित किया। मुख्यमंत्री उत्तराखंड,पुष्कर सिंह धामी ने सांसद (राज्य सभा),नरेश बंसल की उपस्थिति में टीएचडीसीआईएल स्टाल का उद्घाटन किया।

आज टीएचडीसीआईएल की टीम का प्रतिनिधित्व डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (पीआर) द्वारा किया गया । श्री गौरव कुमार, प्रबंधक (पीआर) और सुश्री काजल परमार वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Leave a Comment