Home उत्तराखण्ड राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नारायणबगड़ का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के...

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नारायणबगड़ का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ हुआ संपन्न

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नारायणबगड़ का वार्षिकोत्सव नन्हे-मुन्नों छात्र-छात्राओं के एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ।

गुरुवार को नारायणबगड़ विकासखंड के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नारायणबगड़ का वार्षिकोत्सव का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी,सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन कनेरी,विधायक प्रतिनिधि दिलीप नेगी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं इसके पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत का गायन किया गया ।

इसके पश्चात अनेक प्रकार के गढ़वाली,कुमाऊनी,देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां छात्र छात्राओं के द्वारा दी गई, मुख्य अतिथि यशपाल सिंह नेगी ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य,खेलकूद,संस्कृति एवं सभी चीजों की बहुत आवश्यकता है,वहीं उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी उमेद सिंह, सुशीला बिष्ट,खेम राम कोठियाल, गिरीश कंडवाल,विनोद मलेठा, भरत मिंगवाल,रघुनाथ रावत, देवेंद्र सिंह बुटोला,त्रिलोक सिंह, दिनेश नेगी,मनोज सती,मतिउर्रहमान, कमलेश सती सहित अविभावक एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

रिपोर्ट -सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक