देहरादून में युवती को लेकर विवाद में भाजयुमो नेता की गोली मारकर हत्या

देहरादून में युवती को लेकर विवाद में भाजयुमो नेता की गोली मारकर हत्या
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क । देहरादून के मांडूवाला में सोमवार देर रात भाजयुमो नेता रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद बाइक सवार हत्यारे फरार हो गए। हत्याकांड के बाद कई थानों की फोर्स और एसओजी को आरोपियों की तलाश में लगाया गया है।

तिलवाड़ी, सेलाकुई निवासी और भाजयुमो के पूर्व सहसपुर मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी स्टोन क्रशर और खनन के कारोबार से जुड़े थे। सोमवार रात रोहित अपने दोस्त अभिषेक बर्तवाल, निशांत खर्कवाल और पीयूष बिष्ट के साथ मांडूवाला क्षेत्र में थे। यहां उन्हें आयुष, तरुण और एक युवती मिले जो दूसरी कार में सवार थे। इस वक्त युवती फोन पर अजहर त्यागी मूल निवासी बरला, मुजफ्फरनगर, यूपी से बात कर रही थी। पुलिस ने बताया कि अजहर युवती को

धमका रहा था कि वह रोहित के दौस्तों के साथ न घूमे। इस पर रोहित ने युवती के फोन से अजहर से बात की। अजहर ने रोहित को धमकाते हुए पीपल मंडी तिराहे पर बुलाया। रोहित साथियों के साथ कार से पीपल मंडी तिराहे पहुंच गया। यहां कुछ देर रुकने के बाद जैसे ही उन्होंने कार वापस घुमाई तभी एक बाइक वहां आकर रुकी। उस बाइक पर

पीछे बैठे अजहर ने उतरते ही असलहा निकाला और रोहित की कार पर सामने से गोली दाग दी। गोली शीशे को पार कर रोहित की गर्दन में जा लगी। इससे रोहित अचेत हो गए। साथी तुरंत ही निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार ने बताया कि अभिषेक की तहरीर पर अजहर व उसके साथी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अजहर मांडूवाला में एक निजी संस्थान में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुका है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह यहां से चला गया था पर उसके यहां आने-जाने का सिलसिला जारी रहा।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment