एसडीजी गोलकीपर अवार्ड के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 नवंबर

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज संवाददाता/ देहरादून डेस्क। द सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस (सीपीपीजीजी) द्वारा आगामी एसडीजी गोलकीपर पुरस्कार के लिए नामांकन की आखिरी तारीख कल यानी ३० नवंबर है। यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के सहयोग से होने जा रहे इस पुरस्कार समारोह में बतौर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुरस्कारों का वितरण करेंगे।

अवार्ड के बारे में जानकारी देते हुए,कम्युनिकेशन एवं ट्रेनिंग एक्सपर्ट शेरोन जैकब ने बताया की अभी तक इस अवार्ड के लिए राज्य से कई लोगो ने नामांकित कर लिया है और इसी को देखते हुए नामांकित करने का आखिरी दिन 30 नवंबर तक बढ़ाया गया था।

चयनित किये गए लोगों को राज्य सरकार और यू.एन.डी.पी. की ओर से एक स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा तथा उनके सफल कार्यों को प्रेरणास्वरूप विभागीय योजनाओं के माध्यम से यथावश्यक पुनर्जीवित किया जा सकेगा।

पुरस्कार समारोह का उद्देश्य उत्तराखंड में विभिन्न व्यक्तियों और संगठनों की उल्लेखनीय पहल की पहचान करना और उन्हें ‘एसडीजी गोलकीपर’ घोषित करना है।

पुरस्कार 16 विभिन्न लक्ष्यों पर आधारित होंगे जिसमे नो पावर्टी, ज़ीरो हंगर, गुड हेल्थ एंड वेल्बीइंग, क्वालिटी एजुकेशन, जेंडर इक्वलिटी, क्लीन वॉटर एंड सैनिटेशन, अफोर्डेबल एंड क्लीन एनर्जी, डिसेंट वर्क एंड इकनोमिक ग्रोथ, इंडस्ट्री, इनोवेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, रिड्यूस्ड इनक्वॉलिटीस, सस्टेनेबल सिटीज़ एंड कम्युनिटीज़, रेस्पोंसिबल कंसम्पशन एंड प्रोडक्शन, क्लाइमेट एक्शन, लाइफ ऑन लैंड, पीस, जस्टिस एंड स्ट्रांग इंस्टीटूशन्स एंड पार्टनरशिप्स फॉर द गोल्स शामिल हैं।

एसडीजी गोलकीपर पुरस्कार में भाग लेने के लिए कोई भी व्यक्ति या संगठन स्व-नामांकन कर सकते हैं या फिर किसी और के द्वारा नियुक किये जा सकते हैं जिसके बाद उन्हें नामांकन फॉर्म के अनुसार अपने काम का विवरण साझा करना होगा। किये गए कामों का वर्णन वीडियो और तस्वीरें के माध्यम से सीपीपीजीजी की ईमेल पर साझा किया जा सकता है।

इच्छुक उत्तराखंड सतत विकास लक्ष्य गोलकीपर पुरस्कार या नामांकन फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी विभाग की वेबसाइट यानी http://cppgg.uk.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights