बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। बोर्ड परीक्षा केंद्र जीआईसी चोपता में रात की चौकीदारी पर तैनात परिचारक की मौत से मृतक के परिजन एवं विद्यालय परिवार गहरे सदमें में हैं। राजस्व पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार रात्रि को बोर्ड परीक्षा केंद्र जीआईसी चोपता में परिचारक मनवर सिंह मेहरा( 59 )की अज्ञात कारणों से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि वे इस विद्यालय में पिछले बीस सालों से कार्यरत थे।
मंगलवार सुबह विद्यालय पहुंचे प्रधानाचार्य मदनलाल आर्य,शिक्षक हरीश चंद्र सिलोडी,पुष्पा देवी कार्यालय सहायक रामेश्वर मनोडी आदि ने जब विद्यालय के कक्ष खुले नहीं पाये तो उन्होंने परिचारक मनवर सिंह मेहरा को आवाज दी,इस पर भी कोई जबाब नहीं मिला तो वे उनके कमरे की तरफ गये जहां वह बैंच पर मृत अवस्था में मिले जिससे वे सभी आवाक रह गए। प्रधानाचार्य मदनलाल आर्य ने बताया कि उन्होंने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन और मृतक के परिजनों को दी।
सूचना मिलने पर तहसीलदार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। तहसीलदार हरीश चंद्र पांडे ने आशंका जताई कि मौत का कारण संभवतः हृदय गति रुक जाना हो सकता है,असल कारण का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मालूम हो सकेगी। इस घटना के चलते जहां मृतक के परिजन गहरे सदमें हैं वहीं मृतक के गांव भंगोटा में शोक की लहर छाई हुई है।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक
