अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्थ शिविर का किया आयोजन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली । अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सुदूर झिंझौणी गांव में मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्थ शिविर का आयोजन किया।

शुक्रवार को अस्पताल जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विकासखंड नारायणबगड के सुदूरवर्ती क्षेत्र झिझोणी में शुक्रवार को मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 272 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान एक मानिसक रोगी एवं तीन दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) मौके पर ही जारी किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में दर्जनों दूरस्थ गांव क्षेत्रों से पहुॅचे 272 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर शिविर का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की। शिविर में 41 हड्डी रोगी, 13 ईएनटी, 28 आंख, 35 बाल रोग, 11 महिला रोग, 15 दंत रोग, 18 रक्त जांच, 27 जनरल सर्जरी, 32 सामान्य रोगियों की स्क्रीनिंग की गई।

मोतियाबिंद वाले 04 मरीजों को ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया। जिनका निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। आयुष विंग ने 31, होमोपैथी ने 63 लोगो को दवा वितरण की गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत सात आवेदन पत्र वितरित किए गए।

स्वास्थ्य शिविर में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसीएमओ डा.बीपी सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ निर्मल प्रसाद, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा.श्वेता, दंतरोग विशेषज्ञ डा.अनुराग सक्सेना, ईएनटी सर्जन डा.शिखा भट्ट, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.नवीन, आर्थोपैडिक सर्जन डा.अंकित भट्ट, स्वास्थ्य शिक्षा संचार समन्वयक उदय रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल, ग्राम प्रधान बुडेरा भरतसिंह, प्रधान झिंझोणी नरेंद्र सिंह, प्रधान छेकुडा महेश कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप पटवाल ने किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

 

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights