चारधाम व हेमकुंड साहिब के श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जा रहा है पूरा ख्याल

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों की मूलभूत सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। पेयजल और स्नान करने के लिए पानी की किल्लत न हो इसके लिए ऋषिकेश में यात्रा मार्ग के कई स्थलों पर पानी का टैंकर, वाटर आरओ, वाटर कैम्पर लगाए गए हैं। इसके अलावा यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान यात्रा मार्गों पर पेयजल संकट न हो इसके लिए ऋषिकेश के पंजीकरण स्थल पर 04 टैंकर, भरत मंदिर इंटर कॉलेज, ऋषिकेश में 04 टैंकर, जी०जी०आई०सी ऋषिकेश में 02 टैंकर, सनराइज वैडिंग प्वाइंट में 01 टैंकर, श्रीराम वैडिंग प्वाइंट में 01 टैंकर लगाए गए हैं। जबकि यात्रा मार्गों पर 10 वाटर आर०ओ० और 10 वाटर कैम्पर स्थापित किए गए हैं। तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्गों पर सभी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराई जा रही हैं।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment