Home crime कोर्ट आया वादकारी गश खाकर गिरा…मौत, जमीन के मुआवजे की पैरवी में...

कोर्ट आया वादकारी गश खाकर गिरा…मौत, जमीन के मुआवजे की पैरवी में आया था अदालत, पढ़ें पूरा मामला

0

बीएसएनके न्यूज डेस्क/ अपराध :- अधिवक्ता शिवाकांत शुक्ला ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। मृतक जमीन के मुआवजे से संबंधित मुकदमे में अपर जिला जज 21 की अदालत में पैरवी के लिए आया था।

कानपुर में जमीन के मुआवजे से संबंधित मुकदमे में एक वादकारी मंगलवार को अपर जिला जज 21 की अदालत में पैरवी के लिए आया था। पीड़ित लगभग दो दशक से लड़ाई लड़ रहा है। कोर्ट परिसर में वो अचानक गश खाकर गिर पड़ा। आसपास खड़े वकीलों व अन्य वादकारियों ने उसे संभालने की कोशिश की।

तत्काल कचहरी में बनी मेडिकल क्लिनिक, कचहरी चौकी इंचार्ज व थाना कोतवाली को सूचना दी गई। उसे एम्बुलेंस बुलाकर तत्काल पांचवी मंजिल स्थित कोर्ट से स्ट्रेचर के सहारे नीचे ले जाया गया। इसके बाद एम्बुलेंस से एजेंसी अस्पताल भेजा गया। अधिवक्ता शिवाकांत शुक्ला ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।