अध्यक्ष विकास नेगी के अध्यक्षता में प्रयास कर विजय समिति की बैठक हुई संपन्न

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। प्रयास कर विजय समिति के अध्यक्ष विकास नेगी के द्वारा रोजगार,गरीब वर्ग के छोटे बच्चों शिक्षा प्रदान करवाने , प्लास्टिक का प्रयोग ना करना,समय-समय पर क्षेत्र में जागरूकता अभियान, व विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं के लिए रोजगार के विषय में समिति के पदाधिकारियों की बैठक की गई जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव रखे ।

समिति अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा प्रयास कर विजय समिति काफी लंबे समय से समाजिक कार्य करते आ रही है और समिति ने जरूरतमंद लोगों को करोना काल में हर सुविधा देने का कार्य किया है। चाहे वह कच्चा राशन हो या फिर पक्का राशन ऑक्सीजन सिलेंडर या फिर मेडिसिन हमारे समिति के सदस्यों ने घर घर जाकर सुविधाएं उपलब्ध कराई और समिति द्वारा कई शिविर कैंप का आयोजन किया गया।

वह लगातार अन्य क्षेत्रों में कैंप लगाए जा रहे हैं जिसमें आप आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , लेबर कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं प्राप्त कराई जा रही है। हमारा प्रयास यह है कि जल्द से जल्द सभी जरूरतमंद वर्ग के लोगों तक हम सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य करें और अब समिति बच्चों के लिए शिक्षा संबंधित सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध कराने जा रहे हैं जिसमें गरीब व पढ़ने की इच्छुक बच्चों को शिक्षा प्रदान कराई जा सके ।

समिति उपाध्यक्ष भूपेंद्र राणा ने कहा हमें सभी क्षेत्रों में जा जाकर प्लास्टिक के थेलियो व सामग्री के खिलाफ जागरूकता अभियान को चलाना चाहिए। जिससे पर्यावरण को क्षति न पहुंचे और प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों में रोकथाम होगी और बच्चों को नशा मुक्ति से बचाने के लिए अभियान चलाना होगा।

एडवोकेट अनु ने कहा हमें महिलाओं के लिए समूह में रोजगार को स्थापित करना के लिए प्रयास करना होगा। जिससे अन्य क्षेत्रों में महिलाएं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा और प्रस्थान मिल सके। संजय नेगी ने कहा प्रयास कर विजय समिति का लक्ष्य बच्चों को गलत दिशा की ओर ना जाकर एक सही राह पर चलाने का है।

जिससे बच्चे जागरूक हो और कामयाबी की बुलंदियों पर अपना अच्छा नाम बनाएं। इस बैठक मे समिति उपाध्यक्ष भूपेंद्र राणा, कोषाध्यक्ष संजय नेगी, महासचिव रमेश शर्मा, एडवोकेट लीगल एडवाइजर अनु ,सदस्य सुनीता राणा, सदस्य दीक्षा राणा,दीपक पाल, नितेश यादव,आदि उपस्थित रहे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment