पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच

पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जनपद देहरादून के सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के कुल 4050 पदों के लिए 9202 नामांकन पत्रों का विक्रय और 3113 नामांकन पत्र जमा भी किए गए है।

सभी 06 विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 2292, प्रधान ग्राम पंचायत के 511, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 272 और सदस्य जिला पंचायत के लिए 38 सहित कुल 3113 नामांकन पत्र जमा भी किए गए।

जिले में सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 3395, प्रधान ग्राम पंचायत के 409, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 220 और सदस्य जिला पंचायत 26 सहित कुल 4050 पदों पर निर्वाचन होना है। ग्राम प्रधान और सदस्य ग्राम पंचायत के कुछ पदों पर एक ही नामांकन होने पर निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 02 जुलाई से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया की आखरी तारीख 05 जुलाई 2025 निर्धारित थी। आगामी 07 से 09 जुलाई तक प्राप्त आवेदन प्रपत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 11 जुलाई को सायं 3ः00 बजे तक नाम वापसी हो सकती है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment