बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। मंगलवार को महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति देवीधुरा असेड-सिमली ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को सावन माह के तीसरे सोमवार को चलने वाले कांवड़ यात्रा की अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
बताते चलें कि प्रति वर्ष सावन माह में कर्णप्रयाग के अलकनंदा नदी और पिण्डर नदी के संगम तट से गंगाजल लेकर शिवभक्त कांवड़िए महामृत्युंजय महादेव मंदिर में पहुंचते हैं तथा यह कांवड़ यात्रा दो दिवसीय होती है। करीब 42 किलोमीटर की यह यात्रा रविवार को रात्रि विश्राम नारायणबगड़ बाजार में करती है एवं सोमवार को महामृत्युंजय महादेव मंदिर देवीधुरा पहुंचती हैं।
ज्ञापन देने वालों में मंदिर समिति के अध्यक्ष बृजमोहन बुटोला, कांवड़ यात्रा के अध्यक्ष राम बहादुर सलामी,सचिव जयपाल सिंह बुटोला,राजेन्द्र सिंह नेगी, प्रेम सिंह गुसाईं, देवेंद्र पाल सिंह परिहार,बिक्रम सिंह परिहार, अवधेश शाह, बीरेंद्र बुटोला आदि शामिल थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
