स्थानीय संपादक / पोखरी,गोपेश्वर चमोली। पोखरी बाजार में ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन फरार चल रहे हैं। बताते चलें कि 03 फरवरी की रात को चमोली जिले के पोखरी बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का थाना पोखरी पुलिस ने कड़ी मस्सकत के बाद नेपाली मूल के एक चोर को गिरफतार कर लिया है। जबकि ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी में शामिल अन्य तीन अभियुक्त फरार चल रहे हैं।
तीन फरवरी को पोखरी बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान में रात के समय हुई चोरी की अज्ञात के खिलाफ दुकान स्वामी भूषण शाह द्वारा थाना पोखरी में तहरीर दी गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में चोरी जैसे संगीन अपराध का शीघ्र अनावरण करने निर्देश दिए थे।
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियोग में त्वरित निस्तारण के लिए अज्ञात अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेजों और सर्विलांस की मदद से चोरी में शामिल एक अभियुक्त मदन बहादुर शाही को गिरफतार कर लिया।जिसे गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चोरी का अभियुक्त पोखरी विकास खंड में पोखरी-गोपेश्वर सड़क निर्माण में मजदूर है उसे गजेड़ गांव के समीप गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ में उसने चोरी में तीन और नेपाली मूल के लोगों का होना बताया है जो अभी फरार चल रहे हैं। बताया कि अभियुक्त के पास से पांच जोड़ी सफेद धातु की पायल बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 22 हजार रुपए है।फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों में तपेंद्र शाही,एपिन बहादुर व अनिल बहादुर सभी नेपाल निवासी हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफतार करने में उ0नि0अमित नौटियाल, कांस्टेबल मनोज सुंद्रियाल,तारा सिंह के साथ ही सर्विलांस की टीम से कांस्टेबल चन्दन नगरकोटी एवं राजेन्द्र शामिल थे।
रिपोर्ट— सुरेन्द्र धनेत्रा।
