मांगे पूरी न होने पर रजिस्ट्रार कानूनगो संघ का धरना रहा जारी

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / देहरादून डेस्क । उत्तराखण्ड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ कार्मिकों के न्यायोचित मांगे वार्ता के सहमति के बाद भी न मानने पर उन्होंने ध्रना जारी रखा है। गुरूवार को उत्तराखण्ड की समस्त तहसीलों के रजिस्ट्रार कानूनो संघ ने पूर्व प्रेषित पत्रांक मैमेा को लेकर रजिस्ट्रार कानूनगो के पद का सामूहिक परित्याग एवं राजस्व उपनिरीक्षक,पटवारी/लेखपालद्ध के पद पर प्रत्यावर्तित किए जाने का सामूहिक प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया।

गुरूवार को प्रदेशभर के समस्त रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने राजस्व निरीक्षक के पद पर प्रत्यावर्तित किए जाने व रजिस्ट्रार कानूनगो के पद का परित्याग किए जाने का सामूहिक प्रत्यावेदन अध्यक्ष राजस्व परिषद को प्रस्तुत किया। जिस पर राजस्व परिषद ने एक सप्ताह के अंदर सेवा नियमावली तैयार कर शासन को प्रेषित करने का आदेश दिए। ध्रना स्थल पर समस्त रजिस्ट्रार कानूनगो ने एकीकृत नियमावली प्रख्यापित होने तक अपनी हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया।

ध्रना स्थल पर बैठने वालों में गंगा प्रसाद उनियाल,राकेश शाह, मनोज कुमार पांडे धीरेन्द्र कुमाई, राकेश पल्लव, नंदन सिंह मटियानी, प्रकाशचन्द्र, प्रमोद कुमार शर्मा, सुरेन्द्र सिंह चैध्री, राकेश देवली, गंगा प्रसाद पेटवाल, उदयसिंह पंवार,अमरीश शर्मा, कमाल अशरपफ, मनोज कुमार, देवकीनंदन पांडे, गणेश लाल, पुष्कर सिंह राणा, गणेश प्रसाद सेमवाल,संतोष रौतेला आदि उपस्थित थे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights