हर हर महादेव बम बोले के जयकारों से गूंजते रहे है शिवालय,शिव भक्तों का लगा तांता

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली।
महाशिवरात्रि पर्व पर आज प्रातः काल से ही जिले भर के सभी क्षेत्रों के शिवालयों में शिव भक्तों का लंबी लंबी कतारों में तांता लगा रहा।बम- बम भोले और हर -हर महादेव के जयकारों के साथ क्षेत्र के शिवालयों में महाशिवरात्रि का पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।सुबह से ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था।

मृत्युंजय महादेव मंदिर देवधूरा, कमलेश्वर महादेव मंदिर केवर, लवकुश महादेव मंदिर,मी़गेश्वर महादेव मंदिर,कौबेश्वर महादेव मंदिर,मालेश्वर महादेव मंदिर, गोपीनाथ मंदिर,उमाशंकर मंदिर,अंग्यारी महादेव मंदिर समेत सभी शिवालयों में शिवभक्तों का पूजा अर्चना का दौर दिनभर चलता रहा। कमलेश्वर महादेव मंदिर और महामृत्युंजय महादेव मंदिर देवीधुरा में प्रातःकाल पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने के साथ ही मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन शुरू हो गया था जो देरसांय तक चलता रहा।

जहां एक तरफ कमलेश्वर महादेव मंदिर में लोकगायक सौरभ मैठाणी, शकुंतला रमोला, दिनेश नेगी, सुनील कुमार, भूपेंद्र ऐरी ने अपने भजनों और जागरों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को खूब झुमाया तो वहीं महामृत्युंजय महादेव मंदिर में भी सारंग फिल्म प्रोडक्शन के कलाकारों और स्थानीय कलाकारों ने खूब धूम मचाए रखी‌।

ग्राम पंचायत केवर और व्यापार संघ नारायणबगड़ के सौजन्य से आयोजित इस जागरण कार्यक्रम में लोगों ने उत्साह से प्रतिभाग किया।मृत्युंजय महादेव मंदिर देवधूरा में मंदिर समिति ने भजन कीर्तन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।

लवकुश महादेव मंदिर कुश में अखंड रामायण पाठ का आयोजन मंदिर समिति ने किया और महामृत्युंजय महादेव मंदिर में आज रात्रि जागरण कर शिव भक्त मंदिर में जमें रहेंगे। महामृत्युंजय महादेव मंदिर में रात्रि जागरण के दौरान निसंतान दंपति संतान प्राप्ति के लिए खड़ा दीपक हाथ में जलाकर। भगवान आशुतोष से संतान का वरदान मांगेंगे,जो निश्चित रूप से यहां उनकी मनोकामना पूरी होती है।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी,ग्राम प्रधान पुष्पा देवी,दिनेश नेगी,बृजमोहन बुटोला,जयपाल सिंह बुटोला, देवेंद्र पाल सिंह,डॉ हरपाल सिंह नेगी, क्षेपंस शीला देवी,दामोदर प्रसाद गौड़,जयवीर सिंह रावल, नन्दन सिंह,आदि पुजारी, जनप्रतिनिधि वह श्रद्धालु विभिन्न शिवालयों में उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

Leave a Comment

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights