तीन दिवसीय गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला-2025 का धूमधाम के साथ हुआ भव्य समापन

तीन दिवसीय गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला-2025 का धूमधाम के साथ हुआ भव्य समापन
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क I प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला-2025 का आज रविवार को भव्य, जोशीले अंदाज़ तथा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की बेहतरीन मधुर संध्या के साथ समापन हो गया है I गोरखा समुदाय की संस्कृति को बढ़ावा देने एवं समाज में आपसी सद्भाव-सौहार्द स्थापित करने के मूल उद्देश्य को लेकर वीर गोरखा कल्याण समिति का यह भव्य आयोजन सभी के लिए कई सकारात्मक संदेश भी दे गया है I

गोरखा दशैं दीपावली महोत्सव में आज समापन अवसर पर भी बहुत ही मनमोहक अंदाज़ वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जमकर रंग जमाया और कोई कोर कसर नहीं छोड़ी I मेला समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अतुल कटियार, वीर गोरखा कल्याण समिति के संरक्षक ई० मेग बहादुर थापा, मेजर बीपी थापा, मेजर अमर राई,गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, वीर गोरखा कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक लेफ्टिनेंट जनरल राम सिंह प्रधान, वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमांग, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी टेकु थापा, सचिव देविन शाही, सह-सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दिवान, सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरुंग, सदस्य पूरन बहादुर थापा, यामु राना, सोना शाही, ज्योति राना , बबिता गुरुंग ,एनबी थापा, बुद्धेश राई, मीन गुरुंग, मौजूद रहे।

मेले के समापन समारोह में वीर गोरखा कल्याण समिति के महासचिव विशाल थापा ने उत्तराखंड प्रशासन, बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारियों सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा यह हमारे संस्कृति, रीति रिवाज, पहनावा, बोली, खानपान सभी को संरक्षित करने का एक मुहिम है और हम चाहते हैं कि हमारी आने वाले जेनरेशन उन सभी पारंपरिक चीजों को लेकर अपने साथ चले। वहीं वीर गोरखा कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी टेकू थापा ने महोत्सव में भाग लेने वाले सभी कलाकारों, स्पॉन्सरस, समिति के सदस्य, वॉलिंटियर्स एवं समस्त सहयोगियों को इस मेले के सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।

गोरखा दशैं दीपावली महोत्सव 2025 के तीसरे और अंतिम दिन कई आकर्षक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गई। जिनमें मुख्य रूप से महिला नृत्य वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें “देउरालिलाई फूल पाती धजा”….. गीत पर आकर्षक व मनमोहक नृत्य किया गया। इस प्रस्तुति में महिला कलाकार यमु गुरुङ,आशु थापा मगर, बबीता गुरुङ, अनीता गुरुङ, सबिता गुरुङ, छाया थापा, कांची माया थामंग और लक्ष्मी गुरुङ शामिल रहे।

इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या में ऑपरेशन सिंदूर की सफलताओ के लिए नृत्य प्रतिभा डांस अकादमी द्वारा “तलवारों पे सर वार दिया, ये तिरंगे सजाया”….. गीत ने सभी का हृदय जीत लिया I जबकि खुकरी नृत्य ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात कौडा नृत्य वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया, उसे भी बखूबी सराहा गया I इस गाने की प्रस्तुति ने दर्शकों को जमकर आकर्षित किया।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights