Home उत्तराखण्ड नारायणबगड़ में मोबाइल की दुकानों में हुई चोरी का पर्दाफाश,पुलिस ने चोरों...

नारायणबगड़ में मोबाइल की दुकानों में हुई चोरी का पर्दाफाश,पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ चमोली। बीते 17 मार्च की रात्रि को नारायणबगड़ में दो मोबाइल की दुकानों में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो नेपालियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान बरामद किया है। बृहस्पतिवार को दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

होली से एक दिन पहले17 मार्च की रात्रि को नारायणबगड़ बस स्टैंड पर बीरू फोटो स्टूडियो एवं मोबाइल कम्युनिकेशन तथा जीतसिंह मार्केट में बिष्ट मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर चोर मोबाइल फोन तथा अन्य सामग्री चुरा ले गए थे। पीडित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने मु0अ0संख्या14/22धारा 457,380 भा.द.वि. में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे। मामले की जांच कर रहे एसआई नवीन नेगी ने बताया कि बीते बुधवार 30 मार्च को नारायणबगड़ बाजार के निकट परखाल तिराहे से आगे घटना में संलिप्त नेपाली मूल के नवराज बहादुर (31) पुत्र तेजबहादुर तथा झलक बहादुर (20)पुत्र तिलक बहादुर को चोरी के माल समेत धरदबोचा गया।

बताया कि अभियुक्तों ने दो माह पूर्व देवाल में हुई चोरी की घटना को भी कबूल किया है। बृहस्पतिवार को दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय