नारायणबगड़ बस स्टैंड और जीतसिंह मार्केट में मोबाइल की दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ

नारायणबगड़ बस स्टैंड
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ चमोली। बीती बृहस्पतिवार की रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने नारायणबगड़ बस स्टैंड तथा जीतसिंह मार्केट में मोबाइल की दुकानों के ताले तोड़कर कीमती मोबाइल चुरा लिये। बदमाश एक मोबाइल की दुकान में लगे सीसीटीवी सिस्टम को भी अपने साथ ले गए।पुलिस ने दोनों दुकानों में हुई चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है।

होली से पहले बृहस्पतिवार रात को बदमाशों ने यहां बस स्टैंड पर बीरू फोटोज एवं मोबाइल कम्युनिकेशन की दुकान का शटर तोड़कर दुकान से करीब एक लाख के कीमती मोबाइल चुरा लिए और दुकान में लगे सीसीटीवी सिस्टम को भी अपने साथ ले गए। इसी तरह बदमाशों ने जीतसिंह मार्केट में बिष्ट मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की, वहां रखे लेपटॉप को क्षतिग्रस्त कर दिया।दोनों दुकानदार होली के चलते बृहस्पतिवार शाम को अपने गांव चले गए थे। घटना की जानकारी होली के दिन शुक्रवार सुबह हुई जब लोगों ने दुकानों के ताले टूटे देखे।

दुकान मालिकों को सूचना दी गई, और वे तत्काल बाजार आ पहुंचे। पुलिस चौकी प्रभारी एसआई नवीन नेगी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। शनिवार को थानाध्यक्ष थराली बृजमोहन राणा ने दोनों दुकानों का निरीक्षण कर दुकान मालिकों से पूछताछ की। व्यापार मंडल अध्यक्ष जयवीर कण्डारी ने पुलिस प्रशासन से बाजार में रात्रि गश्त बढाने तथा इस चोरी की घटना का शीध्र पर्दाफाश करने की मांग की है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights